Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeराजनीतिचांदनी चौक जिला कांग्रेस कर रही है बूथ स्तर पर माइक्रो मैनेजमेंट...

चांदनी चौक जिला कांग्रेस कर रही है बूथ स्तर पर माइक्रो मैनेजमेंट : हरिकिशन जिंदल

दिल्ली  नगर निगम उपचुनाव में चांदनी चौक जिला कांग्रेस ने भी पूरी  जान झोंक दी है–इस जिले में शालीमार बाग़ और वज़ीर पुर दो वार्डों में चुनाव है -दोनों ही वार्ड पर बीजेपी के प्रत्याशी रहे है –इन वार्डों में कांग्रेस के लिए खोने को कुछ भी नहीं है लेकिन यदि यहां से जीत हुयी तो यह कांग्रेस में नयी जान फूंक देगा –यही वजह है की कांग्रेस ने हर वार्ड में आस पास की विधान सभा के सभी प्रमुख नेताओं को लगा रखा है –शालीमार बाग़ वार्ड नंबर 55 की जिम्मेदारी पूर्व विधायक देवेन्द्र यादव  सम्भाल रहे है तो वज़ीर पुर की जिम्मेदारी पूर्व विधायक हरिशंकर गुप्तेा सम्भाल रहने है जिला कांग्रेस कमिटी ने अपनी कई कई पदाधिकारियों की तैनाती की है —जिला अध्यक्ष खुद दोनों वार्डों पर पूरा समय दे रहे है –कांग्रेस भी माइक्रो मैनेजमेंट स्तर पर जाकर काम कर रही है –हर वार्ड के हर बूथ पर के कमिटी बनाई गयी है जो मतदाताओं से  साध कर न केवल वोट देने की अपील भी कर रही है बल्कि नगर निगम में बीजेपी के भ्र्ष्टाचार और आप के झूठे वायदों पर भी प्रहार कर रही है —

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments