Realme अपना पहला 5G प्लैगशिप स्मार्टफोन 24 फरवरी को लॉन्च करने वाला है. इसे पहले MWC में लॉन्च किया जाना था, हालांकि, अब इवेंट कैंसिल हो जाने की वजह से Realme X50 Pro 5G को ऑनलाइन इवेंट में म्यूनिख में लॉन्च किया जाएगा. लॉन्च से पहले कंपनी धीरे-धीरे इस स्मार्टफोन के मेजर स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा करते जा रही है. अब कंपनी ने ये कंफर्म किया है कि Realme X50 Pro 5G में 90Hz सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा. यानी संभवत: कंपनी Realme X2 Pro वाला पैनल ही इस्तेमाल में लाएगी.डिस्प्ले को लेकर ये जानकारियां रियलमी यूरोप ट्विटर हैंडल पर शेयर की गईं हैं. अपकमिंग स्मार्टफोन के डिस्प्ले में 90Hz रिफ्रेश रेट दिए जाने से ये साफ है कि फिलहाल कंपनी 120Hz रिफ्रेश रेट को अडॉप्ट करने के लिए रेडी नहीं है. फिलहाल, पोको, सैमसंग और एसुस द्वारा 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले ऑफर किया जा रहा है. जल्द ही वनप्लस भी अपने नेक्स्ट फ्लैगशिप में 120Hz डिस्प्ले देगा.
Realme X50 Pro 5G में होगी 90Hz सुपर AMOLED डिस्प्ले
RELATED ARTICLES