Friday, November 22, 2024
spot_img
HomeअपराधFaridabad - अवैध कब्ज़ा होने पर भी नहीं हो रही कार्रवाही

Faridabad – अवैध कब्ज़ा होने पर भी नहीं हो रही कार्रवाही

फरीदाबाद के गांव इमामुद्दीन पुर में लोगों ने पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जे कर मकान बना लिए जिसको लेकर ग्रामीणों ने संबन्धित सभी अधिकारियों को शिकायत की लेकिन किसी की नींद नहीं टूटी। इसके बाद अब मामला ग्रीवेंस कमेटी की मीटिंग में पहुंचा जिसके बाद जिला उपायुक्त ने टीम गठित कर सभी अवैध निर्माणों को तोड़ने के आदेश जारी किए और उसी के तहत प्रशासनिक टीम बीडीपीओ पूजा के नेतृत्व में ग्राम इमामुद्दीन पर पहुंची लेकिन बीडीपीओ का मानना है कि उन्होंने लोगों के सेंटीमेंट देखते हुए उनको दस 15 दिन का समय दे दिया है। लेकिन सवाल ये है की जब पूरे लाव लश्कर और सरकारी पैसा खर्च बीडीपीओ का दस्ता मौके पर पहुंचा तो बिना कार्रवाही के वापिस क्यों लौट आया क्या इसमें किसी की मिली भगत है या मामला वाकई लोगों की  भावना से जुड़ा है क्योंकि शिकायकर्ताओं का तो यही कहना है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments