-ब्यूरो रिपोर्ट, दिल्ली दर्पण टीवी
दरअसल मौसम विज्ञान विभाग ने भविष्यवाणी की थी की मंगलवार शाम से बदले मौसम का असर बुधवार और बृहस्पतिवार को भी को देखने को मिलेगा, जिसके बाद आज यानि शनिवार को भी तेज़ बारिश और ओले दिल्ली के कई इलाकों में देखने को मिले ….. दिल्ली-एनसीआर के ज्यादातर इलाकों में बारिश के साथ ओले गिरे. हालांकि, दिल्ली-एनसीआर में सुबह से तेज़ हवा चल रही थी, जिससे ठंड का अहसास हो रहा था. बता दें की शुक्रवार देर रात भी दिल्ली में तेज़ बारिश देखने को मिली थी और सुबह होते होते मौसम थोड़ा साफ हुआ था लेकिन एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है और तेज़ हवाओं के साथ हो रही बिन मौसम बरसात जहां लोगों को लुभा रही है तो वहीं इस बारिश और ओले से कोरोना के तेज़ी से फैलने का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है क्योंकि कहा जा रहा था की कोरोना 28 से 30 डिग्री तापमान पर खत्म हो जाता है लेकिन बारिश और ओले से लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है जिससे कोरोना के तेज़ी से फैलने का खतरा भी लगातार बढ़ रहा है.