Friday, November 22, 2024
spot_img
Homeअन्यराजधानी के निजी स्कूलों के धमकी वाले SMS ,अभिभावकों को फीस देने...

राजधानी के निजी स्कूलों के धमकी वाले SMS ,अभिभावकों को फीस देने के लिए धमकी

कोरोना काल में निजी स्कूलों का नया कारनामा
अभिभावकों ने स्कूल के बाहर किया प्रर्दशन

संजय सिंह ,दिल्ली दर्पण टीवी  

पीतमपुरा | कोरोना काल में निजी स्कूलों की मनमानी कम होने का नाम नहीं ले रही , ऐसे में अभिभावकों की परेशानी और बढ़ती जा रही है दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिशोदिया ने भी एक सन्देश के द्वारा  यह जानकारी दी थी की कोई भी निजी स्कूल कोरोना काल में फीस के आभाव में बच्चे का नाम नहीं काट सकता लेकिन निजी स्कूल तो निजी स्कूल है चलानी तो अपनी है

राजधानी के एक बड़े निजी स्कूल सचदेवा पब्लिक स्कूल के बाहर खड़े इन अभिभावकों ने यह कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा की जिस स्कूल में उनका बच्चा इतने सालो से पढ़ रहा है , जिस स्कूल को वह इतने सालो से बिना लेट किये फीस देते आ रहे है, जिस स्कूल का नाम गर्व के साथ दुनिया को बताते आ रहे है वही स्कूल उनको बुरे वक्त में धमकी भरे मैसेज  भेजेगा , वही स्कूल उनके बच्चो का नाम काटने की धमकी देगा, उसी स्कूल के बाहर एक दिन तकती पकड़ कर उनको प्रशाशन से गुहार लगानी पड़ेगी।

अब यह अभिभावक डीएम ऑफिस के चक्कर लगा रहे है , डीएम के सामने गुहार लगा रहे है की स्कूल की मनमानी पर लगाम लगायी जाये ,हालाँकि डीएम ऑफिस में यह चौथी बार अभिभावक शिकायत लेकर पहुंचे है| अभिभावकों का कहना है की कोरोना काल से पहले कभी उन्होंने स्कूल की फीस लेट नहीं होने दी सभी फीस समय पर पहुंची है इसके अलावा स्कूल के दुनिया भर के फण्ड में भी हमेशा समय पर पैसा दिया है हमारी फीस से स्कूल तो बड़ा हो गया लेकिन स्कूल प्रशाशन की  नियत बहुत छोटी रह गयी , आज वक्त कुछ और है|

आज हमारे साथ आर्थिक स्तिथि कुछ और है हम सक्षम नहीं है कोरोना के चलते काफी नुकसान हुआ है ऐसे में स्कूल को मानवता के आधार पर फैसले लेने चाहिए , सिर्फ खानापूर्ति के लिए बच्चो को सात सात घंटे ऑनलाइन पढ़या जा रहा है ऐसे में मोबाइल से इतने देर तक पढ़ने से बच्चो के स्वास्थ्य पर क्या असर होगा उसकी स्कूल को कोई चिंता नहीं है, चिंता है तो बस यह की फीस समय पर आजाये। अब अभिभावक फीस नहीं भर पा रहे है तो स्कूल अभिभावकों को धमकी भरे मैसेज भेज रहा है की अगर फीस जमा नहीं होती है तो  क़ानूनी कार्यवाही भी स्कूल कर सकता है अभिभावकों ने कहा की स्कूल की तरफ से ऐसे मैसेज मिलने से बच्चो के साथ हम भी मानसिक दबाव में है|

यह वो निजी स्कूल है जिन पर बच्चो का आदर्श भविष्य बनाने की जिम्मेदारी होती है लेकिन इस कोरोना काल में स्कूलों के आदर्श अब दुनिया को दिखने लगे है क्या शिक्षा देंगे यह स्कूल जो खुद शिक्षा के आभाव में अभिभावको को मैसेज   कर रहे है कोरोना काल ने स्कूलों की पैसे की भूख को दुनिया के सामने लाकर रख दिया है|  

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments