Sunday, January 12, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़दिल्ली वासियों को पास जारी करने का विचार, बाहर वाले नहीं होंगे...

दिल्ली वासियों को पास जारी करने का विचार, बाहर वाले नहीं होंगे आमंत्रित।

खुशबू काबरा, संवाददाता

दिल्ली।। दिल्ली वालों को गणतंत्र दिवस पर पास जारी करने का विचार, इस बार बाहर वाले गणतंत्र दिवस परेड का नहीं उठा पाएंगे लाभ। ऐसा बोला जा रहा हैं कि किसान आंदोलन के चलते बाहर वालों को पास ना देने की बात की जा रही हैं उनका ये कहना हैं कि किसान आंदोलन के चलते कोई किसान पास लेकर वहां पर नारेबाजी और हंगामा ना चालू करदे। इसके लिए आज बैठक भी बुलाई गई हैं बैठक के दौरान मुद्दा उठ बैठा किसान आंदोलन का जिसके चलते ध्यान रखते हुए किसानों को नई दिल्ली इलाके में आने से रोकने के लिए अभी से रणनीति बनानी शुरू कर दी गई है। 

ऐसे में एक पुलिस अफसर ने बताया की गणतंत्र दिवस के नज़दीक आने पर कार्यक्रमों की राजपथ पर आज पहली बैठक हुई। इसमें दिल्ली पुलिस, एनडीएससी, पीडब्ल्यूडी व रक्षा मंत्रालय समेत तमाम एजेंसियों के अधिकारी शामिल हुए। ऐसे में एक पुलिस अधिकारी ने बोला की पास सिर्फ दिल्ली के लोगो के लिए होगा या फिर पूरे देश वासियों के लिए मैदान खुला होगा।

उन्होंने ये सुझाव दिया की पास बेचते समय परिचय पत्र देखा जाए ताकि 26 जनवरी को परेड के बीच में कोई हंगामा ना हो जाए क्योंकि ऐसा कुछ होते ही ये अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बन सकता है। ऐसा में ये बोला जा रहा हैं कि अगर दिल्ली वालों को ही पास बेचे जाएं तो ऐसा होने की कम संभावना हैं कोरोना महामारी के चलते इस बार केवल 25000 हज़ार पास ही बेचे जाएंगे। किसान आंदोलन को लेकर दिल्ली पुलिस ने चिंता जाहिर करते हुए रक्षा मंत्रालय से पूछा तो उन्होंने बोला की अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश पर ही आगे की रणनीति तय होगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments