काव्या बजाज, संवाददाता
नई दिल्ली।। राजधानी दिल्ली में 5 फरवरी से 9वीं और 11वीं कक्षा के लिए स्कूल खोल दिए गए हैं। इससे पहले दसवीं और 12वीं की कक्षाओं के स्कूल खोले जा चुके हैं। आपको बता दें कि देशभर में कोरोना के चलते सभी स्कूलों पर ताला लगा दिया गया था। कोरोना काल में ऑनलाइन क्लास ही एक मात्र सहारा था, जिससे बच्चों को पढ़ाया जा रहा था। हालांकि पढ़ाई के इस माध्यम से टीचर्स और बच्चों को काफी दिक्कतें हो रही थी।
पढ़ाई में हो रहे नुकसान को देखते हुए दिल्ली सरकार ने 18 जनवरी से 10वीं और 12वीं के लिए स्कूल खोल दिए थे। जिसके बाद अब 9वीं और 11वीं के बच्चों को बुलाने की भी अनुमति दी गई है। दिल्ली सरकार ने सभी स्कूलों को निर्देश दिए कि वे कोरोना से बचने के सभी इंतेज़ाम करें।
प्रोजेक्ट और वार्षिक कार्यों के लिए खोले गए स्कूलों में नियमों के साथ मास्क और दो गज दूरी का पालन करते हुए सभी बच्चों को स्कूल बुलाया गया। उनका रिकार्ड रखा जा रहा है। उनके माता—पिता से अनुमति ली जा रही है। यदि पैरेंट्स नहीं चाहेंगे तब उनके बच्चे स्कूल नहीं भी जा सकते हैं। नियमों के आधार पर एक कक्षा में सिर्फ 12 के 14 छात्रों को अनुमति दी गई है। जिसके साथ – साथ सभी स्कूलों से कहा गया है कि अगर किसी भी टीचर और छात्र में बुखार या कोरोना का कोई भी लक्षण पाया जाता है तो उसे स्कूल में नहीं आने का आदेश दिया जाए।