Friday, November 8, 2024
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़दिशा रवि ने उच्च न्यायालय में दर्ज की याचिका

दिशा रवि ने उच्च न्यायालय में दर्ज की याचिका

काव्या बजाज, संवाददाता

नई दिल्ली। ग्रेटा थनबर्ग द्वारा शेयर की गई टूलकिट के मामले में पुलिस ने कुछ दिन पहले दिशा रवि को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद अब दिशा नें उच्च न्यायालय में याचिका दर्ज कर कोर्ट से अपील की है कि उनकी चैट और निजी जानकारी को आगे फैलाया जा रहा है। याचिका के जरिए उन्होंने कहा कि पुलिस और मीडिया को नोटिस भेजा जाए, ताकि वह उनकी निजी जानकारी को लोगों तक पहुँचाने में कामयाब ना हो सकें।

वकील अभिनव सेखरी के जरिए याचिका दर्ज करवाने के बाद कोर्ट ने पुलिस और दो मीडिया हाउस को नोटिस भेज कर उनसे जवाब मांगा है। जिस पर सॉलिसीटर जनरल तुषार महता ने कोर्ट को जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने किसी की भी जानकारी मीडिया तक नहीं पहुँचाई है। 

आपको बता दें कि दिशा का कहना है कि उसे बदनाम करने के लिए उनकी निजी जानकारी मीडिया को दी जा रही है। कुछ मीडिया चैनल पर आरोप लगाते हुए, उन्होंने कहा कि किसी व्यक्ति से हुई उनकी बात को लोगों के बीच ले कर जाना कहां तक उचित है। यह उनका निजी मामला है, जिसमें किसी को भी दखल देने का कोई हक नहीं है। यही कारण है, जिसकी वजह से इस पर प्रतिबंध लगना बेहद जरूरी हो चुका है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments