Saturday, November 23, 2024
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़दिल्ली में पानी कि किल्लत से बढ़ी लोगों की परेशानी

दिल्ली में पानी कि किल्लत से बढ़ी लोगों की परेशानी

संवाददाता, दिल्ली दर्पण टीवी

दिल्ली।। पूर्वी दिल्ली के साथ-साथ अब राजधानी के कई दूसरे इलाकों में पानी की किल्लत की शुरुआत हो चुकी है,और साथ ही अब दिल्ली में पानी की डिमांड भी बढ़ने लगी है। इसके साथ ही हरियाणा से पानी को लेकर तकरार फिर शुरू हो गई है। यमुना नदी में पिछले कई दिनों से कम पानी छोड़ा जा रहा है।


बता दें कि उत्तम नगर, मोहन गार्डन, द्वारका, नजफगढ़ में पानी की समस्या देखने को मिल रही है। मिली जानकारी के अनुसार जल बोर्ड 936 एमजीडी पानी की सप्लाई करता है। गर्मियों के दौरान पीक सीजन में पानी की डिमांड 1200 से 1300 एमजीडी तक पहुंच जाती है। अभी तापमान बढ़ने के साथ ही यह एक हजार एमजीडी के आसपास चल रही है।

जल बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार, हरियाणा ने दिल्ली में आने वाले कच्चे पानी की सप्लाई में एक हफ्ते पूर्व से ही कटौती शुरू कर दी है। इसकी वजह से पानी का उत्पादन कम हो रहा है। डिमांड और सप्लाई का अंतर बढ़ रहा है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments