अविशा मिश्रा, संवाददाता
दिल्ली।। दिल्ली की सीमाओं पर 100 से अधिक दिनों से किसान आंदोलन चल रहा है और किसान अब भी पीछे हटने को बिल्कुल भी तैयार नहीं है। इसी बीच भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का एक बयान सामने आया जिसमें उन्होंने कहा कि चिल्ला बॉर्डर सिर्फ एक दिन के लिए बंद किया जाएगा।
नए कृषि कानूनों के विरोध में किसान पिछले कई महीनों से आंदोलन कर रहे हैं। सरकार और किसानों के बीच कई स्तर की वार्ता के बावजूद कोई हल नहीं निकल सका है। वहीं आपको बता दें कि हाल ही में राकेश टिकैत ने चिल्ला बॉर्डर को सिर्फ एक दिन के लिए बंद करने की बात कही है। साथ ही उन्होंने कहा कि समिति की तरफ से अभी तारीख तय नहीं हुई है, लेकिन जल्द ही तारीख तय कर बॉर्डर को ब्लॉक करेंगे।
किसानों के नेता राकेश टिकैत अब कई राज्यों में रैली कर सरकार पर दबाव बनाने को अन्नदाताओं के लिए समर्थन जुटाने में लगे हुए हैं।