Saturday, November 23, 2024
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़नए स्ट्रेन के ये हैं लक्षण......

नए स्ट्रेन के ये हैं लक्षण……

जूही तोमर, संवाददाता

नई दिल्ली। कोरोना की दूसरी लहर से देश में त्राहिमाम मचा हुआ है। हैरान करने वाली बात ये है कि इस बार संक्रमण इस कदर लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है, है कि उन्हें पता ही नहीं लग रहा  कि कब इसकी गिरफ्त में आ गए हैं मरीज में ऑक्सीजन का स्तर गिरता है पर इसका आभास उसे नहीं होता है. जबकि कोरोना की पहली लहर में ऐसा नहीं था।

उस दौरान शरीर में ऑक्सीजन का स्तर कम होने पर सांस फूलने लगती और बुखार आने पर मरीज अस्पताल जाता था. इसके बाद तत्काल इलाज मिलने पर स्थिति पर काबू में हो जाती थी, लेकिन इस बार मरीजों में हल्की खांसी और बुखार है, लेकिन सांस नहीं फूल रही और जब फूलने लगती है, तो देखा गया कि अस्पतालों में पहुंचने वाले अधिकतर मरीजों का ऑक्सीजन स्तर 70 से लेकर 75 के बीच मिलता है। यही वजह है कि इस बार डेथ भी ज्यादा हो रही हैं. उन्होंने बताया कि “हैप्पी हाइपरक्सिया से बचने के लिए सबसे अच्छा जरिया है ।समय-समय पर शरीर के ऑक्सीजन स्तरकी जांच की जाए और किसी खुशफहमी में न रहा जाए. डॉ महेश्वर के अनुसार एक आंकड़े के मुताबिक दूसरी लहर में करीब 15 प्रतिशत मरीज हैप्पी-हाइपोक्सिया से संबिधत है।

Asymptomatic यानि ऐसे मरीज जिनमें कोई लक्षण नहीं है, अगर हैं अभी तो बहुत मामूली। ऐसे लोगों में ऑक्सीजन का स्तर काफी नीचे चला जाता है. ऑक्सीजन का स्तर 70 से 80 प्रतिशत नीचे जाने पर भी मरीज को पता नहीं चलता है, हालांकि शरीर में कार्बन डाइऑक्साइड का स्तर बढ़ता ही जाता है. कई महत्वपूर्ण अंग काम करना बंद कर देते हैं और अचानक से कार्डियक अटैक और कई केस में ब्रेन हेमरेज होने के के कारण मरीज की मौत हो जाती है. ऑक्सीजन स्तर 70 से 80 तक होने पर भी मरीज को सांस लेने में परेशानी नहीं होती, जबकि शरीर में ऑक्सीजन घट रही होती है. कार्बन डाइऑक्साइड बढ़ रहा होता है।ऐसे में फेफड़ों में सूजन आने पर ऑक्सीजन ब्लड में नहीं जा पाती, यही वजह है कि दिमाग में ऑक्सीजन नहीं जाता और अंग खराब होने लगते हैं.  मरीज चिड़चिड़ा सा हो जाता है. ऑक्सीजन का स्तर काफी कम होता है, तब सांस लेने में परेशानी होती है और तब काफी देर हो चुकी होती है.  

लाइफ लाइन अस्पताल के डॉ. अनूप यादव ने बताया  “बुखार, खांसी या थ्रोट में खुजली होने पर डॉक्टर की सलाह से दवाई शुरू कर देना चाहिए. कई मरीज शुरुआत में इसे वायरल फीवर मानकर टालते हैं और जब ट्रीटमेंट शुरू करते हैं तो ऑक्सीजन का स्तर काफी नीचे चला जाता है

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments