संवाददाता, दिल्ली दर्पण टीवी
नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना वैक्सीन की किल्लत लगातार बढ़ती जा रही है। लोगों को स्लॉट नहीं मिल रहे हैं, कई सारे सेंटरों को पर अब ताला लग चुका है। इसको लेकर दिल्ली और केंद्र सरकार के बीच सियासत भी शुरू हो गई है।
इस बीच आप विधायक आतिशी ने कहा कि दिल्ली के पास 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए दो दिन की कोवाक्सिन और नौ दिन की कोविशिल्ड की खुराकें बची हैं।
साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली को 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए कोविशिल्ड की 50 हजार खुराकें मिलेंगी। 18 से 44 आयुवर्ग के लिए कोविशिल्ड की एक दिन से भी कम समय की खुराकें बची हैं, आधे टीकाकरण केंद्र शुक्रवार से बंद किए जाएंगे।