नेहा राठौर
राष्ट्रीय राजधानी में मानसूत्र सत्र में किसानों के संसद के बाहर धरना प्रदर्शन के ऐलान के बाद दिल्ली के सात मेट्रो स्टेशनों को अलर्ट पर रहने को कहा गया है।
इन स्टेशनों को जरूरत पड़ने पर कभी भी बंद किया जा सकता है। इस पर दिल्ली मेट्रो पुलिस ने डीएमआरसी को एक चिट्ठी लिखी है। अलर्ट पर रखे गए मेट्रो स्टेशनों में जनपथ, लोक कल्याण मार्ग, पटेल चौक, राजीव चौक, केंद्रीय सचिवालय, मंडी हाउस और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन शामिल हैं।
गौरतलब है कि रविवार को सिंघु बॉर्डर के पास मंत्रम नामक बैंक्विट हॉल में ज्वाइंट सीपी और डीसीपी स्तर के अधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें किसानों की तरफ से 9 सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल ने भी शिरकत की थी। जानकारी के मुताबिक इस बैठक में किसानों को दिल्ली पुलिस ने जंतर मंतर पर, संसद के आस-पास प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं दी थी।
यह भी पढ़ें- भारतीय किसान यूनियन का ऐलान, संसद के बाहर करेंगे विरोध प्रदर्शन
बता दें कि किसान संगठन जंतर मंतर पर मानसून सत्र के दौरान किसान संसद का आयोजन करना चाहते हैं। जिसे दिल्ली पुलिस ने अनुमति नहीं दी। दिल्ली पुलिस ने कहा कि वो अपनी मांग पर एक बार फिर से विचार करें। उन्होंने DDMA गाइडलाइंस का हवाला देते हुए कहा कि फिलहाल पॉलिटिकल गैदरिंग की इजाजत किसी को नहीं है। इसलिए 200 लोगों के प्रदर्शन करने की इजाजत नहीं दी जा सकती है।
आज यानी 19 जुलाई से मानसून सत्र की शुरुआत हो गया है। ऐसे में विपक्षी दल सरकार को कोरोना की दूसरी लहर के दौरान मिस मैनेजमेंट, महंगाई, बेरोजगारी, किसान आंदोलन आदि मामलों पर घेरने की तैयरी में हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी(DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं।