नेहा राठौर
उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने राज्य में अपने वादों का पिटारा खोल दिया है। आम आदमी पार्टी इस चुनाव कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। ऐसे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड के हल्द्वानी में रविवार को कई बड़ी घोषणाएं कीं।
सीएम केजरीवाल के चुनाव को लेकर बड़े-बड़े ऐलान किए। उन्होंने कहा कि दूसरी गारंटी के तहत ‘हर घर रोजगार’ दिया जाएगा, जब तक ऐसा नहीं होता तब तक 5000 रुपए देने का ऐलान किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर राज्य में हमारी सरकार आती है तो 6 महीने में 1 लाख सरकारी नौकरियां दी जाएगी। सीएम ने कहा जब तक यह योजना लागू नहीं होती तब तक हर महीने पांच हजार रुपये भत्ता के तौर पर दिया जाएंगे। इतना ही नहीं उन्होंने नौकरी में 80 प्रतिशत आरक्षण देने का भी ऐलान किया है।
यह भी पढ़ें- वायरल बुखार की जकड़ में राजधानी, अस्पतालों में इलाज के लिए जुटी भीड़
बीजेपी पर निशाना
सीएम केजरीवाल ने घोषणाएं करते हुए बीजपी पर निशाना भी साधा। उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी को वोट देंगे तो हर महीने एक नया सीएम मिलेगा लेकिन अगर “आप” को वोट देंगे तो हम पांच साल के लिए एक स्थिर सीएम देंगे। हमारी सरकार आने से उत्तराखंड में पलायन रुक जाएगा।
सीएम केजरीवाल के वादे-
-अगर उत्तराखंड में आप की सरकार बनती है तो हर बेरोजगार को रोजगार मुहैया कराया जायेगा। -जब तक रोजगार की योजना लागू नहीं होती तब तक परिवार के एक युवा को 5 हजार रुपए दिया जाएगा। – सरकारी और प्राइवेट नौकरियों में 80% नौकरी, उत्तराखंड के बच्चों के लिए आरक्षित की जाएगी। -आप की सरकार बनने पर राज्य में 1 लाख सरकारी नौकरी दी जाएगी। -राज्य में नौकरी देने वाला जॉब पोर्टल लॉन्च किया जाएगा। -इतना ही नहीं रोजगार और पलायन मामलों का नया मंत्रालय भी बनाया जाएगा।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं।