बबीता चौरसिया
दिल्ली। जहां एक ओर कोरोना महामारी के चलते लोग आर्थिक तंगी से जूझ रहे है तो वहीं दूसरी ओर मंहगाई आसमान छू रही है। अनाज से लेकर सब्जी, पेट्रोल, तेल, गैस सिलेंडर आदि सभी के दाम ने लोगों के जेबों को ढीला कर दिया है। एक आम मजदूर जो दिन भर मेहनत करने के बाद 200-300 रुपये कमा पाता है, तो वही सिर्फ तेल का दाम 200 रुपये लीटर है। ऐसे एक गरीब इंसान अपनी रोजी-रोटी चला सकता है।
लोगों का मानना है कि कोरोना काल में लगभग एक करोड़ लोगों की नौकरियां चली गई है। ऐसे में महंगाई का बढ़ना उन लोगों पर ज्यादा प्रभाव पड़ता है जो पहले से ही आर्थिक तंगी का शिकार हुए है। ऐसे इन लोगों के लिए दो वक्त की रोटी का जुगाड़ करना भी बेहद मुश्किल होता दिखाई दे रहा है।
ये भी पढ़ें – दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण का कारण है गाड़ी से निकलने वाला जहरीला धुंआ: कांग्रेस
बता दें कि कुछ लोगों का यह भी मानना है कि जहां एक ओर महंगाई बढ़ी है तो वहीं दूसरी ओर आय में भी बढ़ोतरी हुई है। जिससे महंगाई और आय में एक समान वृद्धि हुई है। कुछ लोगों का तो यह मानना है कि जो मजदूर पहले 200-300 रुपये कमाता था, वह आज की तारीख में 500-600 रुपये तक कमा रहा है। लोगों को चीजों की बढ़ी हुई कीमतें तो नजर आ रही है पर बढ़ी हुई खुद की सैलरी नजर नहीं आ रही हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं।