वार्ड17 आदर्श नगर में NORTH MCD के COMMISSONER श्री संजय गोयल, DEPUTY COMMISSONER अंकिता मिश्रा जी, ASSISTANT COMMISSIONER सुनीता जी, निगम के सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों के साथ दौरा रखा गया।
दिल्ली दर्पण टीवी
नई दिल्ली। कुछ महीने पहले ही उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा वार्ड 17 के आजादपुर मंडी जैसे घनी आबादी वाले और व्यावसायिक क्षेत्र में लघु वन (Mini Forest) को विकसित करने का कार्य शुरू किया गया था। आज ख़ाली पड़े इस मैदान में बहुत ही सुंदर MINI FOREST GARDEN को विकसित कर दिया गया हैं। ये मिनी फ़ॉरेस्ट प्रदूषण को कम करके आस पास के सभी निवासियों के लिए बहुत ही लाभकारी साबित होगा। आज उत्तरी दिल्ली नगर निगम के माननीय आयुक्त द्वारा इस सुंदर mini forest गार्डेन को विकसित करने के लिए उद्यान विभाग के चौधरी व मालीयों का सम्मान व उत्साह वर्धन किया गया।
यह भी पढ़ें- 14 गांवों के 9000 किसानों के खाते में आएंगे दो-दो हजार रुपये : उत्तर प्रदेश
क्षेत्र में अतिक्रमण को लेकर कुछ अनियमितताएँ पाई गई जिन्हें तुरंत दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर आदर्श नगर क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी अरुण उदय गुप्ता, रिशिपाल, जीत सिंह, मीर सिंह व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं