दिल्ली दर्पण टीवी
नई दिल्ली। बुधवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने निजामुद्दीन मरकज में मस्जिद की 4 मंजिलों को फिर से खोलने की इजाजत दे दी है। शब-ए-बारात पर्व के मद्देनजर दो साल से बंद मस्जिद में आने वालों की संख्या से भी पाबंदी हटा ली गई है।
हाईकोर्ट ने निजामुद्दीन मरकज भवन में मस्जिद की चार मंजिलों को फिर से खोलने की अनुमति देते हुए मस्जिद में नमाज अदा करने वाले लोगों की संख्या पर प्रतिबंध हटा लिया।
यह भी पढ़ें- दिल्ली में मंदिरो के पुनरुद्धार की योजना
मार्च 2020 में कोविड-19 महामारी की पहली लहर के बीच तब्लीगी जमात का आयोजन करने के चलते यह परिसर तब से ही बंद था। इस साल 15 मार्च को, दिल्ली पुलिस ने शब-ए-बारात पर्व के मद्देनजर दिल्ली वक्फ बोर्ड के आवेदन पर नमाज के लिए इमारत को फिर से खोलने की अनुमति दी थी। वक्फ बोर्ड के आवेदन पर अनुमति देते हुए थाना निजामुद्दीन एसएचओ ने कुछ शर्तें लगाई थीं, जिनमें से एक में श्रद्धालुओं की संख्या को 100 से कम तक सीमित करना शामिल था।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं