दिल्ली दर्पण टीवी
नई दिल्ली। राजधानी में MCD के तीनों नगर निगमों के मेयर और भाजपा नेता कुछ सामुदायिक इलाकों में बुलडोजर चलवाने के लिए अधिकारियों पर निरंतर दबाव बनाए हुए है। इतना ही नहीं, तीनों मेयर बुलडोजर चलाने के लिए अधिकारियों को कालोनियों के नाम भी बता रहे है। उधर जहांगीरपुरी में बुलडोजर मामले में निशाने पर आने के बाद अधिकारी कदम फूंक-फूंककर रख रहे है। अधिकारी बुलडोजर चलाने में रूचि लेने के बजाए लोगों से स्वयं ही अतिक्रमण हटाने की अपील कराने लगे है।
यह भी पढ़ें- हरियाणा में तूड़े पर धारा-144 लागू होने से गहराया मवेशियों के चारे का संकट
सोमवार को तीनों नगर निगम ने कुछ इलाकों में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को अंजाम देने का निर्णय लिया है। पूर्वी दिल्ली नगर निगम और दक्षिण दिल्ली नगर निगम के मेयर अपने-अपने इलाके में बुलडोजर चलवाने के लिए अधिक उतावले हो चुके है। वह तीन दिन से बुलडोजर चलवाने के लिए अधिकारियों के साथ बैठक करने के अलावा सार्वजनिक तौर पर बयान दे रहे है।
कुछ समय पहले तक सभी दलों के नेता अतिक्रमण हटाने और तोड़फोड़ करने का विरोध करते थे। इस मामले में वे सदन एवं तमाम समितियों की बैठक में इस तरह की कार्रवाई करने पर अधिकारियों की खिंचाई करते थे।
उधर दक्षिण दिल्ली नगर निगम के मेयर मुकेश सूर्यान संगम विहार, ओखला, मदनगीर, मादीपुर, डाबड़ी, शाहीन बाग, बटला हाउस, जामिया नगर, अंबेडकर नगर, महरौली आदि जगहों पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाने में जोर दे रहे है। उन्होंने सोमवार से इलाके में बुलडोजर चलाने के निर्देश दिए है।
उत्तरी दिल्ली नगर निगम की ओर से सोमवार को सदर बाजार, चांदनी चौक, रोहिणी आदि इलाकों में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने की संभावना है। नगर निगम के अधिकारियों के अनुसार वह अतिक्रमण के खिलाफ नियमित तौर पर अभियान चलाते है। वह इलाकों का मुआयना करने के बाद अतिक्रमण हटाते है। इसके अलावा कोर्ट के निर्देश पर अतिक्रमण हटाया जाता है। इस कड़ी में आगामी दिनों के दौरान कई इलाकों में अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस बल मांगा गया है। वह पुलिस बल मिलने पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।
पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने मेयर के दबाव के कारण कई इलाकों में लोगों से स्वयं अतिक्रमण हटाने की अपील की है। इस दौरान लोगों को चेतावनी भी दी कि उनकी ओर से अतिक्रमण नहीं हटाने की स्थिति में उन्हें बुलजोडर चलाना पड़ेगा। पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने सीलमपुर, मुस्तफाबाद, सीमापुरी, गीता कालोनी, कृष्णा नगर, पटपड़गंज, नंद नगरी, खुरेजी, लक्ष्मी नगर, मंडावली, जगतपुरी, करावल नगर आदि इलाके में लोगों से अतिक्रमण हटाने की अपील की है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं