Sunday, April 28, 2024
spot_img
Homeअपराधगोलगप्पे के लिए हत्या?

गोलगप्पे के लिए हत्या?

[bs-embed url=”https://youtu.be/Qr0TMoVaL4s”]https://youtu.be/Qr0TMoVaL4s[/bs-embed]

मंगोलपुरी में गोलगप्पे खिलाने से मना करने पर बदमाशों ने एक युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। सुनने में भले ही अजीब लगे लेकिन यही सच है । ये तस्वीर है राजू की जोकि बाहरी दिल्ली के मंगोल पूरी में अपने परिवार के साथ रहता था जोकि अब इस दुनिया मे नही रहा और गोलगप्पे चाट की रेहड़ी लगाता था ओर रविवार रात को अपनी गोलगप्पे की रेहड़ी लेकर घर जा रहा था और अपने घर के बिल्कुल करीब ही उसे कुछ लड़के मिले जोकि इलाके के बदमाश व् आपराधिक प्रवर्ति के हैं शराब के नशे में धुत्त थे और उन्होंने मृतक से गोलगप्पे खिलाने के लिए कहा जिसपर मृतक राजू ने उन्हें ये कहकर मना कर दिया कि सारा सामान पानी आदि खत्म हो गया है और वो अपने घर जा रहा है लेकिन ये बात उन बदमाशो को नागवार गुजरी और इसी बात को लेकर मृतक ओर उन लोगो मे कहा सुनी और गाली गलौच शुरू हो गया जिसके बाद झगडा इतना बढ़ गया कि उन लोगो ने मृतक राजू गोलगप्पे वाले पर चाकुओं से ताबड़तोड़ करीब 1 दर्जन वॉर कर डाले चूंकि वारदात मृतक के घर के पास ही हुई थी तो जब तक मृतक के परिवार वाले और स्थानीय लोग वहां पहुँचे तब तक सभी आरोपी मोके से फरार हो गए जिसके बाद घायल अवस्था मे राजू को मंगोल पूरी के संजय गांधी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी ।  मृतक राजू गोलगप्पे के परिवार का रो रो कर बुरा हाल है अंतिम संस्कार कर लोग राजू के घर पहुँचे । पिता भी जवान बेटे की मौत का सदमा बर्दास्त नही कर पा रहे और फुट फुट कर हाथ जोड़ते हुए इंसाफ मांग रहे हैं । वहीं मृतक के घर सुल्तान पूरी विधान सभा से कांग्रेस पूर्व विधायक जयकिशन भी गमगीन परिवार को सांत्वना देने पहुँचे जहाँ उन्होंने पीड़ित परिवार को न सिर्फ इंसाफ दिलवाने का आस्वाशन दिया बल्कि पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाये । और स्थानीय लोगो को भविष्य में एक ईमानदार और साथ खड़े रहने वाले नेता को चुनने की भी सलाह दी । इतनी छोटी सी बात पर हुई हत्या की इस वारदात के बाद से जहां इलाके के लोगो मे दहशत का माहौल है वहीं दूसरी तरफ लोग हैरान भी हैं । पुलिस के अनुसार मृतक गोलगप्पे वाला राजू और उसकी हत्या करने वाले लोगो मे से एक आरोपी ! दोनों ही मंगोल पूरी थाने के घोषित अपराधी हैं, हत्या की इस वारदात में करीब  आधा दर्जन लोग आरोपी हैं जोकि सभी मृतक राजू को पहले से जानते थे और वही आस पास में रहने वाले थे । फिलहाल घटना के बाद से ही सभी आरोपी फरार हैं और पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है  ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments