-दिल्ली दर्पण ब्यूरो
बाहरी दिल्ली। वह यूँ तो एक शातिर और आदतन अपराधी है ,लेकिन अपनी बहन से बहुत प्यार करता है। उसका मन हुआ कि इस रक्षा बंधन का मौके पर वह अपनी बहन को इलेक्ट्रिक स्कूटी रक्षाबंधन पर उपहार स्वरूप दे। लेकिन रक्षा बंधन से पहले भी सुल्तान पूरी थाना पुलिस ने उसे दबोच लिया। जिस बहन को वह स्कूटी गिफ्ट करना चाहता था अब उसे नहीं पता की वह उससे राखी भी बंधवा पाएगा या नहीं। सुल्तान पूरी थाना पुलिस ने 7 जुलाई को स्नेचिंग के प्रयाश के एक मामले की जांच करते उसे गिरफ़्तार कर लिया। पुलिस ने 21 वर्षीय तरुण उर्फ़ रोशन को गिफ्तार कर सके कब्जे से झपटमारी के तीन मोबाइल फ़ोन और चोरी की के मोटरसाईका बरामद की है।
सुलतान पूरी सी ब्लॉक के निवासी सुरेंद्र कुमार ने 7 जुलाई को मोबाइल स्नेचिंग के प्रयाश का मामला दर्ज़ कराया था। मोबाइल स्नेचिंग के प्रयाश में स्नेचर का एक मोबाइल गिर गया ,पकडे जाने के डर से वह मोबाइल छोड़कर भाग गया। इस शिकायत पर सुल्तान पूरी थाना पुलिस ने प्राप्त मोबाइल के आधार पर जांच शुरू की और उसे आधी अधूरी जानकारी मिली। पुलिस ने तकनीक सर्विलांस का सहारा लिया और के मुखबिर की सूचना के बाद से एक मोटरसाइकिल के साथ पकड़ लिया। जांच में पता लगा की इसके कब्जे से बरामद मोटरसाइकल विजय विहार इलाके से चोरी की गयी थी। उसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से तीन मोबाइल भी मिले। पूछताछ में आरोपी तरुण ने बताया कि वह गलत लड़कों की सांगत में फस गया और अपने पढ़ाई छोड़ दी। उसके बाद वह आपराधिक गतिविधियों में शामिल हो गया। वह अपने बहन को बहुत चाहता था और उसका मन था कि इस रक्षा बंधन पर अपनी बहन को स्कूटी गिफ्ट करेगा। अब पुलिस ने उसे दबोच लिया है तो उसका यह अरमान भी दिल में ही रह गया।