Nationalism ? : रैली में शामिल कई कार्यकर्ताओं ने तलवार चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
दिल्ली दर्पण टीवी ब्यूरो
कर्नाटक के उडुपी में रविवार को नवरात्र के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़े हिंदू जागरण वेदिके ने विशाल दुर्गा माता दौड़ रैली निकाली। इसमें सत्ताधारी भाजपा के एक मंत्री और विधायक के साथ दस हजार से ज्यादा लोग शामिल हुए। इस दौरान कई कार्यकर्ता तलवारों के साथ नारेबाजी करते हुए चल रहे थे। उनके साथ पुलिस भी थी। इस पर हंगामा खड़ा हो गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो कई लोग विरोध में आवाजें उठाने लगे। लोगों ने इस तरह सार्वजनिक रूप से पुलिस के संरक्षण में कार्यकर्ताओं के तलवार चलाते हुए चलने पर विरोध जताया और कार्रवाई की मांग की।
रैली में भाजपा नेता और सांसद साध्वी प्रज्ञा को भी शामिल होना था, लेकिन वे नहीं पहुंची। रैली महिषामर्दिनी मंदिर से शुरू होकर उडुपी कृष्ण मंदिर तक गई। इसमें शामिल लोग “जय शिवाजी, जिसने एक हिंदू राष्ट्र का निर्माण किया” के नारे लगा रहे थे। साथ में छत्रपति शिवाजी की मूर्ति भी लिये हुए थे। उडुपी पिछले कुछ महीनों से काफी चर्चा में है। हिजाब मुद्दे पर भी उड्डपी चर्चा में रहा था।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में लोगों ने विरोध जताते हुए कमेंट किये। मोहम्मद इरशाद @Shaad_Bajpe ने कहा, “हिंदू जागरण वेदिके आज उडुपी में दुर्गा दौड़ कार्यक्रम का आयोजन किया। सार्वजनिक जुलूस के दौरान हिंदू जागरण वेदिके के कथित सदस्यों को सार्वजनिक रूप से तलवारें लहराते हुए देखा गया।”
विश्वेश उपाध्याय @VishweshaU ने कहा, “ऐसा नहीं है, जुलूस के लिए पूर्व अनुमति ली गई थी और जहां घोषित किया गया था वहां तलवार ले जाने का इरादा और उद्देश्य और रैली आयोजित करने की अनुमति ली गई थी … मुझे लगता है कि यह नियमों के भीतर है..।”
डॉ. एम. आजम@DrMAzam ने कहा, “अब लोकतंत्र के इस युग में तलवार की क्या औकात है ?” सिलु सिंह@silusingh12 ने कहा, “वह हिंदू धार्मिक समारोह है। उसका सम्मान करना सीखो या पाकिस्तान जाओ। भारतीय मुसलमानों को 1947 में पहले से ही एक राष्ट्र मिल चुका है, जिसकी उन्होंने मांग की थी।”