Thursday, May 2, 2024
spot_img
Homeअन्यInauguration of Mahakal Lok : मंदिर प्रकोष्ठ ने 1108 मंदिरों में लाइव...

Inauguration of Mahakal Lok : मंदिर प्रकोष्ठ ने 1108 मंदिरों में लाइव दिखाया मोदी की ” महाकाल लोक ” का लोकार्पण 

Delhi live : बीजेपी पदाधिकारियों ने 14 जिलों में बड़ी स्क्रीन पर और 1108 मंदिरों में कर रखी थी लाइव दिखाने की व्यवस्था, नई दिल्ली जिले में सिद्धार्थन, करोल बाग में दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता, चांदनी चौक जिले में मंदिर प्रकोष्ठ संयोजक करनैल सिंह, केशव पुरम जिले में प्रदेश मीडिया प्रभारी हरीश खुराना, शाहदरा जिले में भाजपा प्रदेश महामंत्री दिनेश प्रताप सिंह , पश्चिमी दिल्ली में पूर्व मेयर एवं उपाध्यक्ष सुनीता कांगडा, बाहरी दिल्ली में लगे थे मंदिर प्रकोष्ठ पदाधिकारी रूपेश मेहरा

दिल्ली दर्पण टीवी ब्यूरो 

नई दिल्ली। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उज्जैन में श्री महाकाल लोक का शुभारंभ कार्यक्रम दिल्ली के 14 जिलों में बड़ी स्क्रीन लगाकर और 1108 मंदिरों में लाईव देखा गया। मंदिरों में लाइव दिखाने की व्यवस्था बीजेपी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक करनैल सिंह ने की थी। मंदिरों के अलावा विभिन्न जगहों पर स्क्रीम लगाकर लाखों लोग पीएम मोदी की महाकाल लोक के प्रति आस्था देख रहे थे। 

इस व्यवस्था में नई दिल्ली जिले में संगठन महामंत्री सिद्धार्थन जी, करोल बाग में दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता, चांदनी चौक जिले में मंदिर प्रकोष्ठ संयोजक करनैल सिंह, केशव पुरम जिला में प्रदेश मीडिया प्रभारी हरीश खुराना, शाहदरा जिले में भाजपा प्रदेश महामंत्री दिनेश प्रताप सिंह , पश्चिमी दिल्ली में पूर्व मेयर एवं उपाध्यक्ष सुनीता कांगडा, बाहरी दिल्ली में मंदिर प्रकोष्ठ पदाधिकारी, दिल्ली प्रदेश रूपेश मेहरा लगे थे। इन बीजेपी पदाधिकारियों ने सभी जिलों में लोगों के लाइव देखने के लिए पूरी व्यवस्था कर रखी थी। 

दरअसल पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार शाम को महाकाल कॉरिडोर का उद्घाटन किया । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाकाल कॉरिडोर पहुंचे तो उनके साथ सीएम शिवराज भी थे।  

इससे पहले उज्जैन पहुंचने पर यहां उन्होंने पहले नंदी और फिर महाकाल के दर्शन किये। पीएम मोदी ने यहां मंदिर में पूजा-अर्चना भी की। जो तस्वीरें सामने आई हैं उनमें नजर आया है कि पीएम मोदी ने बाबा महाकाल के दर्शन किये हैं। उस वक्त वहां मंदिर के पुजारी भी मौजूद थे। पीएम मोदी का काफिला यहां पहुंचा था। 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments