इंद्रप्रस्थ योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन भी कर रही है तीसरी जिला स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता, दिल्ली के 11 जिलों के प्रतिभागी लेंगे भाग
तकनीकी अधिकारियों के प्रशिक्षण पर दिया गया है विशेष ध्यान : नरेश स्वामी
वर्षों के संघर्ष के बाद जब से योगासन स्पोर्ट्स को भारतीय परंपरागत खेलों में स्थान मिला है तब से ही पूरे उत्साह के साथ नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन (एनवाईएसएफ), पूरे देश में योगासन खेलों का आयोजन कर रहा है।
देश की राजधानी दिल्ली में एनवाईएसएफ से संबद्ध इंद्रप्रस्थ योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन भी इस बार तीसरे जिला स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता करने जा रही है। यह प्रतियोगिता एनवाईएसएफ के अध्यक्ष रिचत कौशिक नेतृत्व में आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता में दिल्ली के 11 जिलों के प्रतिभागी भाग लेंगे, जिन्हें 3 जोन में विभाजित किया गया है।
इस प्रतियोगिता के टेक्निकल डायरेक्टर और आईपीवाईएसए के उपाध्यक्ष नरेश स्वामी ने बताया कि इस बार तकनीकी अधिकारियों के प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान दिया गया है, ताकि पेशेवर तरीके से काम किया जा सके और खिलाडियों के साथ न्याय किया जा सके। ऑगर्नाइिजंग डायरेक्टर और आईपीवाईएसए के संयुक्त सचिव साधक मुकेश ने बड़ी बारीकी से पूरी योजना को समझाया। उन्होंने बताया इस बार पूरे आयोजन को पयार्वरण की सुरक्षा के मद्देनजर पेपरलेस और डिजिटल बनाने का प्रयास रहेगा। अधिक से अधिक खिलाडियों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। सभी पदािधकािरयों ने एक सुर में कहा कि कोई भी दिल्लीवासी योगासन प्रतिभाशाली और योग्य खिलाड़ी अवसर से वंचित न रहे इस बात को सुनिश्चित किया जाएगा।
दिल्ली जिला स्तर पर चयनित खिलाड़ी इसी क्रम में दिल्ली राज्य स्तरीय राष्ट्र स्तरीय, एशियाई स्तरीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में खेलने के अवसर प्राप्त करेंगे। प्रतियोगिता की तिथियां जल्द ही जारी कर दी जाएगी।