Saturday, January 18, 2025
spot_img
Homeअन्यडीडीए मार्केट में दिल्ली नगर निगम की करतूत

डीडीए मार्केट में दिल्ली नगर निगम की करतूत

[bs-embed url=”https://youtu.be/TmtewEZdzO8″]https://youtu.be/TmtewEZdzO8[/bs-embed]

अशोक विहार फेज 3 की डीडीए मार्किट मे दिल्ली नगर निगम का अजीब ड्रामा देखने को मिला –आज सुबह 6-7 बजे दिल्ली नगर निगम का दस्ता पहुंचा और बकाया हाउस टेक्स के नोटिस चिपकाकर करीब देश दर्जन से ज्यादा दुकानों को सील कर गया –चुपचाप की गयी इस करवाई से दुकानदार गुस्सी में है और इसे गलत करार दे रहे है –हंगामा बढ़ता देख दिल्ली नगर निगम के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने माना कि कई दुकानों पर सीलिंग गलती से हुयी है जिसे वे जल्द हो खोल देंगे। दिल्ली के अशोक विहार फेज 3 की इस डीडीए मार्किट के दुकानदार आज सुबह अपनी दुकान पर पहुंचे तो उन्हें अपने दुकानें सील मिली –दुकानों पर दिल्ली नगर निगम ने हाउस टेक्स के बकाये का नोटिस चस्पा किया हुआ था –आज सुबह करीब 6 से सात बजे हुयी इस करवाई में दिल्ली नगर निगम सिविल लाइन जोन ने करीब 16 दुकानों को सील कर दिया –इनमें से ज्यादातर दुकानदारों का कहना है की उन्होंने अभी तक का पूरा हाउस टेक्स भरा है –फिर इस तरह के नोटिस के साथ यह करवाई क्यों –? दुकानदारों का आरोप है उन्हें रिश्वत के तंग किया गया है –वरना क्या वजह है की उन्हें नोटिस नहीं दिया गया और न ही उनके पेपर देखे गए। दिल्ली नगर निगम ने जिस तरह सीलिंग की यह करवाई की है वह उनकी मंशा पर शक पैदा करती है –इस छोटी सी मार्किट में सीलिंग की इतनी बड़े करवाई उन्हें विश्वास में लिए बिना और सफाई का मौका दिए बिना ही सील कर दी गयी –दुकानदारों के सवालों का की जबाब निगम अधिकारीयों के पास नहीं था —दुकानदारों ने जब फ़ोन से दिल्ली नगर निगम के आला अधिकारिओं को इसकी शिकायत की तो मौके पर पहुंचे अधिकारीयों ने भी माना की कुछ दुकानें गलती से सील हो गयी। छुट्टी के दिन शनिवार की सुबह की गयी यह करवाई दिल्ली नगर निगम की मंशा पर सवाल खड़ी करती है –इस जोन के हाउस टेक्स विभाग के अधिकारीयों की यह पहली गलती नहीं है –कुछ ऐसा ही अशोक विहार फेज 4 में संजय मार्किट के दुकानदारों के साथ हुआ था –अब फिर दिल्ली नगर निगम ने इतने बड़े स्तर पर सीलिंग की यह करवाई कर दी –अब इन दुकानरों की दुकानें करीब दो दिन बंद रहेंगे –इन्हे समझ नहीं आ रहा है की दिल्ली नगर निगम की इस मनमानी की शिकायत किससे और कहाँ करें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments