Tuesday, October 22, 2024
spot_img
Homeअन्यDelhi Excise Policy : बीजेपी ने बैकफुट पर की केजरीवाल की पार्टी 

Delhi Excise Policy : बीजेपी ने बैकफुट पर की केजरीवाल की पार्टी 

दिल्ली आबकारी नीति मामले में सीबीआई और ईडी ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि आम आदमी पार्टी को भी इस केस में आरोपी बनाया जा सकता है 

दिल्ली दर्पण ब्यूरो 

Delhi Politics: वीरेंद्र सचदेवा का कहना है कि जब ईडी छत्तीसगढ़ के सीएम के यहां छापेमारी करती है तो दिल्ली के सीएम एजेंसियों की प्रशंसा करते हैं, जब AAP के खिलाफ ऐसा करती है तो सवाल उठाते हैं   

Delhi News: देश की राजनीति को बदलने आये अरविन्द केजरीवाल की पार्टी के लिए बीजेपी ने दिक्कतें खड़ी कर दी हैं। सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया के बाद संजय सिंह को भी तिहाड़ जेल भेज दिया गया है। दिल्ली की आबकारी नीति आम आदमी पार्टी के लिए आफत बनकर आई और केजरीवाल को बैकफुट पर आना पड़ा। ईडी पूरी आम आदमी पार्टी को ही आरोपी बनाने जा रही है। 

Mandatory Credit: Photo by Sanchit Khanna/Hindustan Times/Shutterstock (14141654c) Delhi BJP President, Virendra Sachdeva addresses as Volunteers from Aam Aadmi Party of Nangloi and Karol Bagh zone joins BJP at Delhi BJP Office, Pant Marg, on October 8, 2023 in New Delhi, India. Volunteers From Aam Aadmi Party Of Nangloi And Karol Bagh Zone Join BJP, New Delhi, Delhi, India – 08 Oct 2023

दरअसल दिल्ली आबकारी नीति मामले में सीबीआई और ईडी ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट से कहा था कि आम आदमी पार्टी को भी इस केस में आरोपी बनाया जा सकता है।  इसके बाद बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा (Virendra Sachdeva) ने आम आदमी पार्टी और दिल्ली के सीएम Arvind Kejriwal पर निशाना साधा है। उन्होंने दावा किया है कि अगर आम आदमी पार्टी इसमें दोषी पाई गई तो तय है कि इसके संस्थापक भी दोषी माने जाएंगे।  ऐसे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खुद को बचा नहीं पाएंगे। 

हमने नहीं कहा था मंदिर, मस्जिद के पास ठेका खोलिए

उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियां अपना काम कर रही हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुरूप उन्हें अपना काम करने दीजिए। एक सवाल के जवाब में उन्होंनेकहा कि हमने आम आमदी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और सीएम अरविंद केजरीवाल से यह नहीं कहा था कि वो मंदिर, मस्जिद, स्कूल और गुरुद्वारे के पास शराब की दुकानें खोलें जब ईडी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के यहां छापेमारी करती है तो अरविंद केजरीवाल जांच एजेंसियों की अच्छे काम के लिए प्रशंसा करते हैं। जब ईडी उनके साथ या उनके पार्टी के नेताओं के साथ ऐसा करती है तो वह सवाल उठाते हैं। 

सीएम जांच से डरते क्यों हैं?

वीरेंद्र सचदेवा का कहना है कि इस मामले में आप को भी आरोपी बनाए जाएं. फिलहाल, यह मामला अदालत में विचाराधीन है. अगर इस केस में आप को देाषी बनाया जाता तो आप के नेता भी उसमें शामिल होंगे। हमारी पार्टी का तो शुरू से ही यह मानती आई है कि इस घोटाले में आप नेता भी शामिल हैं। दिल्ली सरकार भ्रष्टाचार को अंजाम देने के लिए ही आबकारी नीति लेकर आई थी. अब भ्रष्टाचार हुआ तो सवाल तो लोग उठाएंगे ही अगर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल इसमें शामिल नहीं तो उन्हें डरने की भी जरूरत नहीं है। 

SC ने जांच एजेंसियों से पूछे थे तीखे सवाल

बता दें कि सीबीआई ईडी ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि हम दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मामलों में आप को आरोपी बनाने पर विचार कर रहे हैं। जांच एजेंसियों की ओर से पेश अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने कोर्ट को बताया कि वे शराब नीति अनियमितता मामले में ‘आप’ को आरोपी बनाने पर विचार कर रहे हैं। दरअसल, इससे पहले 4 अक्टूबर को सुनवाई के दौरान आबकारी नीति घोटाले के लाभार्थी को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने जांच एजेंसियों से तीखे सवाल पूछे थे।  सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि लाभार्थी आम आदमी पार्टी को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी क्यों नहीं बनाया गया? 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments