[bs-embed url=”https://youtu.be/hHgMVDSqjEU”]https://youtu.be/hHgMVDSqjEU[/bs-embed]
ये गुस्सा इंडियन मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजिस्ट फेडरेशन के लोगों का है… इनका कहना है कि 7वें वेतन आयोग को कोर्ट की मंजूरी के बाद भी सरकार इसे टाल रही है… जिसको लेकर लेबोरेटरी फेडरेशन ने अपनी मांगो को लेकर मंगलवार को दिल्ली में सीएम आवास का रूख किया… इनका मकसद सीएम केजरीवाल को ज्ञापन सौंपना था, लेकिन केजरीवाल सीएम आवास पर मौजूद ही नहीं थे, जिसके बाद केजरीवाल के पीए से इनकी मुलाकात हुई… जिनके रवैये से लेबोरेटरी स्टाफ नाखुश नजर आया…सीएम हाउस में ज्ञापन देने के बाद मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजिस्ट फेडरेशन ने सरकार को 5 सितंबर तक की डेडलाईन दी है.. फेडरेशन का कहना है कि अगर सरकार 5 सितंबर तक कुछ नहीं करती है तो वो सभी लोग पेन डाउनस्ट्राइक पर चले जाएंगे…वहीं सीएम आवास पर मौजूद फेडरेशन के अन्य सदस्य भी सरकार के रवैये से नाखूश दिखे…. उनका कहना था कि 2 साल से सरकार इस मामले को टाल रही है अगर हम लोग स्ट्राइक पर गए तो जनता का बहुत नुकसान होगा.. सरकार को इसके बारे में सोचना चाहिए… केजरीवाल को वोट लोगों ने क्यों दिया उन्हे ये समझना चाहिए…. सरकार के खिलाफ एकजुट होकर खड़े फेडरेशन के ये सभी मैंबर्स पहले भी कई बार सरकार के खिलाफ मांगे न मानने पर विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं इनका कहना है कि ये IMLTF मंत्री से लेकर सभी अधिकारीयों से मुलाकात कर चुके हैं लेकिन इन्हें कहीं से कोई सकारात्मक संकेत नहीं मिला…लेकिन सवाल ये है कि आखिर कोर्ट की मंजूरी के बाद भी सरकार 7वां वेतन लागू क्यों नहीं कर रही है.. क्या सरकार इस फेडरेशन के हड़ताल पर जाने का इंतजार