Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeअन्यशिक्षाMAIT में नया शैक्षणिक सत्र शुरू

MAIT में नया शैक्षणिक सत्र शुरू

[bs-embed url=”https://youtu.be/GOUPcsvcKUw”]https://youtu.be/GOUPcsvcKUw[/bs-embed]

वर्ष 1999 में स्थापित रोहिणी स्थित महाराजा अग्रसेन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी का वर्ष 2017-18 के नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत हुई….विभिन्न संकायों में छात्रों को प्रशिक्षित कर रही है यह संस्था वैदिक रीति रिवाज से सत्र की शुरुआत की है …साथ ही यह संस्था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीति के अनुसार शिक्षा देने की भी बात कह रही है….आईये देखते हैं एक रिपोर्ट
वीओ1 – रोहिणी स्थित महाराजा अग्रसेन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी के नए शैक्षणिक सत्र 2017-18 की शुरुआत हुई….कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत सरकार के मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री डॉ. महेन्द्र नाथ पाण्डेय रहे… इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह संस्था शिक्षा के क्षेत्र में काफी बेहतर योगदान दे रही है.. जो प्रशंसनीय है….संस्था इस वर्ष से बीए एलएलबी और इक़ॉनोमिक्स ऑनर्स की शुरुआत की है…वहीं नए सत्र शुरु करने के अवसर पर महाराजा अग्रसेन टेक्निकल एजुकेशन सोसायटी के फाउंडर चेयरमैन डॉ. नन्द किशोर गर्ग, संयुक्त सचिव मोहन गर्ग और संस्था के चेयरमैन प्रेम सागर गोयल ने …कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य केवल छात्रों को किताबी ज्ञान देना ही नहीं…बल्कि उन्हें स्किल्ड बनाना है…जिससे छात्र डिग्री लेने के साथ ही अच्छा जीवन यापन कर सकें…संस्था वैदिक रीति से हवन और पूजा के साथ सत्र की शुरुआत कर चुकी है….विभिन्न संकायों में हजारों छात्र हैं….टॉप मैनेजमेंट केंद्र की नीति पालन की घोषणा कर रहे हैं…केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री भी संस्था के शिक्षण व्यवस्था की प्रशंसा कर रहे हैं…ऐसे में देखना अब यह होगा कि यहां के छात्रों को मैनेजमेंट के ऐलान का कितना फायदा मिलता है…और छात्र अपने आगे की भविष्य किस कदर तय कर पाते हैं

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments