Friday, January 17, 2025
spot_img
Homeअपराधत्रिनगर से दिन दहाड़े महिला गायब!

त्रिनगर से दिन दहाड़े महिला गायब!

[bs-embed url=”https://youtu.be/XBBOB_QvNjI”]https://youtu.be/XBBOB_QvNjI[/bs-embed]

दिल्ली के त्रिनगर इलाके से अपनी बेटी के स्कूल जाने के लिए निकली एक महिला के रहस्मय तरीके से गायब होने की घटना सामने आई है… लेकिन परिवार वालों के मुताबिक घटना के 3 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस महिला को कोई पता नहीं लगा पाई है… जानकारी के मुताबिक 32 वर्षिय नीलम अपनी बेटी को स्कूल से लेने के लिए निकली थी… लेकिन वो स्कूल पहुंच ही नहीं पाई.. नीलम की सास के मुताबिक नीलम जब रिक्शे में थी तो उसने उनसे फोन पर बात की थी जिसमें उसने बताया था कि गलती से वो दूसरा पर्स ले आई जिसमें हजारों रुपये थे.. ये बात रिक्शे वाले ने सुन ली और शायद उसने ही नीलम का किडनैप कर लिया….परिवार के सभी लोग किसी अनजानी आशंका से डरे हुए है—परिवार के मुताबिक नीलम के मोबाइल की लोकेशन स्कूल के पास ही आ रही है— उन्हे रिक्शे वाले पर ही शक है लेकिन पुलिस ने अभी तक किसी भी रिक्शे वाले से पूछताछ नहीं की है — नीलम के रास्ते से गायब होने के बाद परिवार का रो रोकर बुरा हाल है– किसी को समझ नहीं आ रहा है की नीलम कहाँ गायब हो गयी—फिलहाल केशव पुरम थाना पुलिस ने मामला दर्ज़ कर जाँच तो शुरू कर दी है लेकिन दिन दहाड़े  किसी महिला का इस तरह गायब हो जाना इलाके में चर्चा और चिंता का विषय बना हुआ है —

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments