[bs-embed url=”https://youtu.be/JD7QWERs4GE”]https://youtu.be/JD7QWERs4GE[/bs-embed]
नोएडा के सेक्टर 27 अट्टा मार्किट में लखनऊ एसटीएफ की टीम ने फर्जी कॉल सेंटर पर मारा छापा । मालिक सहित लगभग 17 कर्मचारियों को किया गिरफ्तार। एसटीएफ के अधिकारी की माने तो पिछले महीने इन्हें शिकायत मिली थी कि इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर के साथ 97 लाख रुपए की, फतेहपुर के रिटायर्ड कर्नल के साथ 87 लाख रुपए की और इलाहाबाद के एक वैज्ञानिक के साथ 78 लाख की भी ठगी हुई है। इन कॉल सेन्टरों में इसी सूचना के आधार पर stf की टीम ने छापेमारी की। इनके खाते में लगभग 12 करोड़ रुपए ट्रांसफर होने का मामला सामने आया है। एसटीएफ टीम के साथ HDFC बैंक की विजलेंस टीम भी मौजूद थी मौके पर हैरान करने वाली तस्वीरें सामने आई है। मौके से जिन युवक और युवतियों को हिरासत में लिया गया वे छापेमारी से कुछ समय पहले ही इसी ऑफिस में शराब के नशे में लोगो की गाढ़ी कमाई को शराब में उड़ा रहे थे।