ऑटो परमिट को लेकर विपक्ष ने हमला बोला दिल्ली सरकार पर आरोप है की दलालो के जरिये दिल्ली सरकार के विधायको ने 1000 परमिटों की हेराफेरी की है । आज विजेंदर गुप्ता ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा है की सम – विषम योजना की आड़ में दिल्ली सरकार ने दस हज़ार नए ऑटो परमिट जारी करके जनता को सहूलियत देने के नाम पर कारोड़ो रुपयो का घोटाला किया है ।
ऑटो परमिट को लेकर विपक्ष ने दिल्ली सरकार पर बोला धावा
RELATED ARTICLES