Saturday, April 27, 2024
spot_img
Homeअपराधबच्चों ने परिवार का छीना सुकून!

बच्चों ने परिवार का छीना सुकून!

[bs-embed url=”https://youtu.be/n5gghSUAJ_I”]https://youtu.be/n5gghSUAJ_I[/bs-embed]

इन आंखों में बेबसी है और दिल में एक अजीब सी अकुलाहट। मां को समझ में नहीं आ रहा कि करें तो क्या करें। अपने ही औलादों से पूछे गए चंद सवालात दिन का चैन और रातों की नींद उड़ा ले जाएंगे, ये उसने ख्वाब में भी नहीं सोचा था। दूर दूर तक इस बात का अंदेशा नहीं था कि पढ़ाई में थोड़े कमज़ोर पड़ रहे बच्चों को थोड़ी सी नसीहत और ताकीद देना उनके घर छोड़ के चले जाने का सबब भी बन सकता है,  जो इस परिवार का सुकून तक छीन सकता है।  गाजियाबाद के वैशाली सेक्टर 6 के निवासी चिन्मय राय की बेटी टीना राय 10 साल की है और बेटा अंकित राय 12  का। ये दोनों दिल्ली के स्वास्थ्य विहार के स्कूल बाल विद्या भवन में पढ़ते हैं। टीना छठी में है और अंकित आठवीं में। शनिवार को स्कूल में पैरेंट्स-टीचर मीटिंग हुई और टीचर ने बच्चों के परफार्मेंस को लेकर बच्चों की मां से शिकायत की। मां ने ये कहकर बच्चों को समझाया कि अगर उनके पापा को इसकी खबर हुई तो वो नाराज होंगे।  स्कूल से आने के बाद बच्चे ट्यूशन पढने निकल गए, जब लौटने में देर हुई तो मां-बाप ने उनकी तलाश शुरु की। पता चला कि बच्चे टयूशन पढ़ने पहुंचे ही नहीं थे। जिसके बाद दोनों बच्चों की तलाश शुरू की गई। लेकिन घर में टूटे पड़े गुल्लक को देखकर परिवार असमंजस में पड़ गया। घर वालों को शक है कि दोनों बच्चे गुल्लक में पड़ी लगभग 8 सौ रुपये की रकम ले कर घर से कहीं निकल गये हैं।  परेशान मां-बाप ने तमाम दोस्त और नाते-रिश्तेदारों को फोन किया, लेकिन दोनों का कोई पता नहीं चल सका। परिवार और पड़ोसियों ने भी दोनो को ढूंढने की काफी कोशिशें की, लेकिन दोनों का अभी तक कोई पता नहीं चला। वहीं पुलिस को भी मामले की जानकारी दे दी गई है और आस पास के सीसीटीवी के फुटेज भी खंगाले गए, लेकिन दोनों का कोई सुराग फिलहाल नहीं मिल सका है। जैसे-जैसे वक्त बीतता जा रहा है किसी अनहोनी की आशंका में गुमशुदा टीना और अनिकेत के मां-बाप की फिक्र भी बढ़ती जा रही है, वो दोनों से लौट आने की विनती कर रहे हैं।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments