Friday, November 22, 2024
spot_img
Homeअपराधजस्ट डायल एप से फर्जीवाड़ा ?

जस्ट डायल एप से फर्जीवाड़ा ?

[bs-embed url=”https://youtu.be/46z2Q0iBo1Q”]https://youtu.be/46z2Q0iBo1Q[/bs-embed]

गाजियाबद में पुलिस ने एक ऐसे गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है जो जस्ट डायल एप के जरिए लोगों का सामान लेकर रफूचक्कर हो जाते थे। दरअसल जब कोई भी व्यक्ति जस्ट डायल पर इंक्वायरी करके किसी सामान लाने ले जाने वाले ट्रांसपोर्ट को बुक करने की बात करता था, तो इन्हें उसका नंबर मिल जाया करता था। ये दोनों उस शख्स को फोन करके सस्ते दामों में उसके सामान को शिफ्ट करने के लिए बुक कर लेते थे और दोनों खुद को एक बड़ी पैकर्स एंड मूवर्स कंपनी के कर्मचारी बताते थे। जानकारी के मुताबिक जैसे ही सामान शिफ्ट करने वाला शख्स इनके ट्रांसपोर्ट पर अपना माल चढ़ा देता था, उसके बाद इनका खेल शुरू होता था। ये सामान लेकर गायब हो जाते थे और सामान के मालिक से उसका सामान वापस लौटाने के एवज में मोटी रकम की मांग किया करते थे। पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपी दिल्ली में नंदनगरी इलाके के रहने वाले हैं और कई लोगों को इस तरह से चूना लगा चुके हैं। सतीश और परमजीत नाम के इन दोनों आरोपियों से पुलिस अब ये पता करने में लगी है कि जस्ट डायल से पूछी गई जानकारी की डिटेल इनको कहां से मिलती थी।  इसके साथ ही पुलिस इनके साथ जुड़े और बाकी साथियों की तलाश में भी जुट गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments