[bs-embed url=”https://youtu.be/7bAhf7pjmsQ”]https://youtu.be/7bAhf7pjmsQ[/bs-embed]
दो साध्वियों के बलात्कार के लिए 20 साल कठोर कारावास और 30 लाख रुपये जुर्माने की सजा पाने वाले गुरमीत राम रहीम रोहतक की सुनारिया जेल में कैद हैं। डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख के जेल से बाहर की अय्याश जीवनशैली को लेकर तमाम तरह की खबरें हमने सुनी। लेकिन 1997 से अब कैदी नंबर 8647 बन चुके गुरमीत राम रहीम को जेल में अन्य साधारण कैदियों की तरह रहना पड़ रहा है। इतना ही नहीं सीबीआई अदालत से मिली “सश्रम कारावास” की सजा के बाद उन्हें जेल प्रशासन ने दो कामों में से एक को चुनने का विकल्प दिया था। गुरमीत राम रहीम से पुछा गया था कि वो माली का काम करेंगे या फैक्ट्री में, जिसमें से राम रहीम ने माली का काम चुना जिसके लिए उसे 40 रुपये रोज का मेहनताना दिया जाएगा। आपको बता दें कि अपनी दो साध्वी के साथ 15 साल पहले बलात्कार करने और आपराधिक धमकी देने के अपराध में गुरमीत राम रहीम सिंह को दो मामलों में 10-10 साल जेल की सजा सुनाई गई है । इसके अलावा उन्हें दोनों पीड़ित लड़कियों को 15-15 लाख का मुआवजा भी देना होगा।