[bs-embed url=”https://youtu.be/NBd3aOAGCbg”]https://youtu.be/NBd3aOAGCbg[/bs-embed]
कन्नड़ की वरिष्ठ महिला पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता गौरी लंकेश की देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिसपर राजनीति भी गरमा गई है और आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति शुरू हो गई है। आपको बता दें कि कन्नड़ साप्ताहिक पत्रिका ‘लंकेश पत्रिका’ की संपादक गौरी लंकेश की हत्या उस वक्त हुई जब वो शाम करीब 8 बजे अपने घर में मौजूद थीं। बदमाशों के हौसले इतने बुलंद थे कि उन्होनें घर में घुस कर करीब 7 राउंड फायर किए, जिसमें से तीन गोली गौरी लंकेश को लगी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। लेकिन लंकेश की मौत के बाद सियासत की रोटियां भी सिकनी शुरू हो गई है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने लोकतंत्र के लिए दुखद क्षण बताया है वहीं राहुल गांधी बीजेपी पर निशाना लगाने से नहीं चूके उन्होनें कहा की आरएसएस और बीजेपी के खिलाफ बोलने वालों को मार दिया जाता है। हालांकि गौरी की मौत पर गृह मंत्रालय ने रिपोर्ट मांगी है। वहीं पुलिस के हाथ एक सीसीटीवी फुटेज लगा है जिसमें गौरी के हत्यारे जैकेट और हेलमेट पहने नजर आ रहे हैं। वहीं इस घटना को लेकर प्रदेश के राजनीतिक दलों से लेकर सरकार के सभी लोग निंदा कर रहे हैं, लेकिन क्या ये कहा जा सकता है कि केंद्र या राज्य सरकार अथवा प्रशासन अब पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कोई ठोस कदम उठाएगा या यूं ही बदमाश क़लम के सिपाहियों को मौत के घाट उतारते रहेंगे। ये एक बड़ा सवाल है।