[bs-embed url=”https://youtu.be/f1kG6mR4Pt8″]https://youtu.be/f1kG6mR4Pt8[/bs-embed]
CCTV कैमरे में कैद ये तीन आरोपी वो लोग हैं जो पल भर में एटीएम से पैसा गायब कर देते हैं। दिल्ली से सटे फरीदाबाद के एक एसबीआई स्टेट बैंक एटीएम से पैसे निकालने आए एक व्यक्ति के एटीएम से इन लोगों ने 1 लाख रुपये निकाल लिए। CCTV में कैद इन तस्वीरो में देखा जा सकता है की किस तरह एक युवक एटीएम से पैसे निकालने की कोशिश कर रहा है और एटीएम में उसके अलावा तीन लोग और मौजूद है जो एक दूसरे को इशारा कर कुछ बातें कर रहे हैं। पीड़ित की मानें तो कई प्रयासों के बाद भी जब पैसे नहीं निकले तो पास खड़े इस युवक ने अपने पैसे निकालने की बात कही । इसके बाद पीड़ित के पीछे खड़े दो युवक आगे आये और पीड़ित की मदद करने का बहाना करने लगे। कुछ ही सैकेंड बाद पीड़ित दोबारा पैसे निकालने लगा और इसी बीच एक अन्य व्यक्ति ने मदद करने की बात कही और फिर बातों ही बातों में कार्ड बदल दिया और वहां से चला गया। पीड़ित के मुताबिक इसी बीच उसके मोबाइल पर पैसे निकलने के मैसेज आने शुरू हो गए। पीड़ित उस समय बैंक में ही था उसने तुरंत बैंक कर्मियों को इसकी सूचना दी लेकिन तब तक बैंक से 1 लाख रुपए निकल चुके थे। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।