[bs-embed url=”https://youtu.be/ZWqqi62-Br0″]https://youtu.be/ZWqqi62-Br0[/bs-embed]
सरकार की पानी या खाद एक नई नीति के तहत किसानों को सीधे फायदा पहुँचाने के लिए एक नीति लेकर आई है। इसे ई-ट्रेडिंग के नाम से चलाया गया है, लेकिन किसानों को ही नहीं आढ़ातियों को भी सरकार की ये नीति रास नहीं आ रही। उनके मुताबिक़ सरकार की इस नीति से किसानो को कोई भी फायदा नहीं पहुँचने वाला है, इसलिए इसे बंद किया जाए। इसी नीति को बंद करने के लिए उन्होंने बल्लभगढ़ की अनाज मंडी में विरोध प्रदर्शन भी किया। उन्होंने कहा की उनका और किसानों का लगभग 55 सालो से लेन -देन चल रहा है, लेकिन आज तक किसी किसान को कोई परेशानी नहीं हुई और न ही आज तक सरकार को कोई शिकायत गई। वहीं किसानो की मानें तो जब उन्हें अपने खेतों में पानी या खाद देने के लिए पैसों की जरुरत होती है तो वो आढ़ातियों के पास ही पैसे लेने जाते हैं, सरकार के पास नहीं। किसानों के मुताबिक उनके पूर्वजो से अब तक उनका लेन-देन बिना किसी सिक्योरटी के चल रहा है और इससे किसी को कोई परेशानी नहीं है।