Monday, November 25, 2024
spot_img
Homeअन्यगोपीनाथ नवल किशोर क्रिकेट टूर्नामेंट पर 'फ़ूड आर्ट' का कब्जा

गोपीनाथ नवल किशोर क्रिकेट टूर्नामेंट पर ‘फ़ूड आर्ट’ का कब्जा

[bs-embed url=”https://youtu.be/lnHNRr3tsuA”]https://youtu.be/lnHNRr3tsuA[/bs-embed]

इंडियन यूथ क्लब द्वारा आयोजित गोपीनाथ नवल किशोर क्रिकेट टूर्नामेंट में टीम फ़ूड आर्ट इस साल विजेता रही। फ़ूड आर्ट ने टीम ज़ीनत को फाइनल में हरा कर इस ट्रॉफी को जीत लिया। फाइनल मैच से पहले विधिवत रूप से ट्रॉफी अन्वेलिंग सेरेमनी और राष्ट्र गान के बाद मैच शुरू हुआ। टॉस जीत कर टीम ज़ीनत ने पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। टीम फ़ूड आर्ट ने पंद्रह ओवर में सभी विकेट खोकर 144 रन बनाए और टीम ज़ीनत को 145 रनों का लक्ष्य दिया। टीम फ़ूड आर्ट्स की आतिशी बल्लेबाज़ी में कई गगनचुम्बी छक्के और चौकों की बरसात का दर्शकों ने भी भरपूर लुत्फ़ उठाया। हालाँकि बल्लेबाज़ी करते हुए टीम फ़ूड आर्ट्स के सभी खिलाडी आउट हो गए , लेकिन पियूष आनंद के शानदार अर्धशतक की बदौलत टीम फ़ूड आर्ट्स 144 रनों का विजयी स्कोर बनाने में कामयाब रही। जवाब में बल्लेबाज़ी करने उतरी टीम ज़ीनत की शुरुआत भी कम धमाकेदार नहीं थी। ओपनर बल्लेबाज़ अजित सिंह ने तीन गेंदों पर लगातार तीन छक्के लगाकर टीम को शानदार शुरुआत दी और ज़ीनत का रन रेट भी बेहतरीन चल रहा था लेकिन विकेट लगातार गिरते रहे और कोई भी बल्लेबाज़ टिक कर नहीं खेल सका। नतीजा ये रहा की पंद्रह ओवर से पहले की ज़ीनत की टीम आल आउट हो गई और इस टूर्नामेंट के चैंपियन रहे टीम फ़ूड आर्ट्स। फाइनल मैच में रोहित जैन मैन ऑफ़ द मैच रहे , जबकि टूर्नामेंट बे बेस्ट बैट्समैन रहे पियूष आनंद जिन्होंने फाइनल्स में भी आतिशी अर्ध शतक बनाया था। इस टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन के लिये स्वरित सचदेवा को मैन ऑफ़ द सीरीज घोषित किया गया। हालाँकि इंडियन यूथ क्लब और इस बड़े टूर्नामेंट के आयोजन से जुड़े तमाम वरिष्ठ लोगों का भी यही कहना है की फ्रेंडली टूर्नामेंट में जीत हार से कहीं ऊपर होता है आपसी स्नेह और युथ को यूनाइट करने का जज़्बा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments