[bs-embed url=”https://youtu.be/ACEiAuXl2bk”]https://youtu.be/ACEiAuXl2bk[/bs-embed]
रोहिणी सेक्टर -24 में प्रिन्स पब्लिक स्कूल के करीब DDA मार्किट में चल रहे शराब के ठेके के खिलाफ अब आरडब्लूए के साथ साथ रोहिणी के जय जवान फ्रेंड्स क्लब ने भी मुहीम छेड़ दी है। स्थानीय लोगों के साथ क्लब के सदस्यों ने धरना प्रदर्शन किया और केजरीवाल सरकार से इस शराब के ठेके को बंद करने की मांग की। इस विरोध प्रदर्शन में स्थानीय महिलाओं ने भी हिस्सेदारी दिखाई। इन महिलाओं का कहना था की इस शराब के ठेके की वजह से यहाँ की महिलाओं और बच्चों ने इस रास्ते से गुजरना तक छोड़ दिया है , क्योंकि वो असुरक्षित महसूस करती हैं। रोहिणी सेक्टर -24 के रिहायशी क्षेत्र में स्कूल के करीब बने इस डीडीए मार्केट में शराब का ठेका होने की वजह से कुछ शराबियों के लिए ये सुविधा जरूर हो सकती है लेकिन यहाँ रहने वाले हजारों परिवार के लिए ये एक परेशानी का सबब है। ऐसे में देखने वाली बात होगी की नशे की इस सरकारी दुकान के खिलाफ छेड़ी गई जनता की इस मुहीम को केजरीवाल सरकार का कितना साथ और सहयोग मिलता है।