Monday, November 25, 2024
spot_img
Homeराजनीतिविधायक ने सरकारी स्कूलों का किया निरीक्षण

विधायक ने सरकारी स्कूलों का किया निरीक्षण

[bs-embed url=”https://youtu.be/mzgxhTtFQHE”]https://youtu.be/mzgxhTtFQHE[/bs-embed]

पृथला के विधायक टेकचंद शर्मा ने अपने विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों के सरकारी स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्कूलों खामिया मिली हैं जिनको जल्द दूर करने की बात कही गई है। निरीक्षण के दौरान छात्रों का आरोप था कि पिछले एक साल से उनको कंम्पयुटर नहीं सिखाया जा रहा है। वहीं विधायक ने अपने निरिक्षण के दौरान अध्यापकों को झाड़ भी लगाई। विधायक ने सीकरी गांव के सरकारी स्कूल के निरीक्षण के दौरान पाया कि स्कूल के कंप्यूटर लैब का पिछले 1 साल से ना तो कोई टीचर है और ना ही इस कंप्यूटर लैब का कोई उपयोग किया जा रहा है और तो और कंप्यूटर भी सभी खराब मिले। वहीं  स्कूल में स्टाफ की भी कमी समाने आई। इसके बाद विधायक ने गांव शाहपुरा के सरकारी स्कूल में भी निरीक्षण किया जहां छात्रों ने बताया कि इस वर्ष कंप्यूटर की सिर्फ 2 हफ्ते ही क्लासेज हुई। छात्रों को इस बात का मलाल है कि स्कूल में कंप्यूटर लैब होने के बावजूद भी उन्हें कंप्यूटर की क्लासेज अटेंड करने का मौका नहीं मिल पा रहा है । इसके बाद विधायक टेकचंद शर्मा ने गांव चंदावली के सरकारी स्कूल का निरीक्षण किया जहां पता चला कि कंप्यूटर लैब  सिर्फ नाम की है। स्कूल के अंदर बनाई हुई कंप्यूटर लैब में सभी कंप्यूटर पूरी तरह खराब है। निरीक्षण के दौरान विधायक ने सभी स्कूलों के मिड डे मील के खाने की भी जांच की और मिड डे मील का खाना खुद भी खा कर जांचा।  इस मौके पर गांव चंदावली के सरपंच गिर्राज ने स्कूल के एक अध्यापक के खिलाफ विधायक व डीओ से शिकायत भी की। उन्होंने बताया कि स्कूल में कार्यरत इतिहास पढाने वाला अध्यापक बच्चों को गलत रास्ते पर ले जा रहा है। वहीं विधायक टेकचंद शर्मा ने कहा कि सरकारी स्कूलों के कंम्पयुटर लैब बंद पडी हुई है तो फिर ऐसे में डिजिटल इंडिया का सपना केैसे पूरा होगा। उन्होंने बताया कि जल्द ही इसका समाधान किया जाएगा।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments