[bs-embed url=”https://youtu.be/cTvBN0ATX-A”]https://youtu.be/cTvBN0ATX-A[/bs-embed]
साइबर सिटी गुरुग्राम में चुनावी रंजिश को लेकर एक परिवार पर दर्जनों लोगों ने लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला कर दिया। मामला गुरूग्राम के घाटा गांव का है। पीडितों ने हमला करने का आरोप वार्ड नंबर 30 के निर्दलीय निगम पार्षद महेश दायमा के परिजनों पर लगाया है। पीडितों के मुताबिक एक दिन पहले उन्हें फोन पर धमकाया भी गया था। घाटा गांव में रहने वाले बोकन परिवार के घर पर दर्जनों लोगों ने लाठी-डंडे और लोहे की रोड से परिवार पर अचानक हमला कर दिया जिसमें एक महिला और एक पुरूष के सर में गंभीर चोट आई है। परिवार का कहना है कि ये हमला इसलिए किया गया क्योंकि उन्होंने पार्षद के चुनाव में महेश को वोट नहीं दिया था। घटना की जानकारी गुरुग्राम पुलिस को दी गई तो पुलिस के आला अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ गांव में पहुँचे। फिलहाल पुलिस ने पीड़ित पक्ष की शिकायत के बाद निर्दलीय निगम पार्षद महेश दायमा के परिजनों पर मारपीट करने का केस दर्ज कर लिया है। वहीं जब आरोपी निगम पार्षद उम्मीदवार से उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई, तो उन्होंने बात करने से साफ इंकार कर दिया।