Friday, May 3, 2024
spot_img
Homeराजनीतिकपिल मिश्रा का 'मनीष दा ठेका' अभियान

कपिल मिश्रा का ‘मनीष दा ठेका’ अभियान

[bs-embed url=”https://youtu.be/JgUpZuUJLCA”]https://youtu.be/JgUpZuUJLCA[/bs-embed]

दिल्ली सरकार व आप से निष्कासित  पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने दिल्ली सरकार के खिलाफ एक और अभियान शुरू किया है । इस बार कपिल मिश्रा के निशाने पर दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया हैं । कपिल  मिश्रा ने स्कूल से 100 मीटर की दूरी पर आने वाले सभी ठेके का नाम रख दिया है ‘मनीष द ठेका।’ कपिल मिश्रा अपने समर्थकों के साथ मयूर विहार के रेयान इंटरनेशनल स्कूल के पास शराब के ठेके पर पहुंचे और ठेके पर पोस्टर बैनर लगा दिया। इस मौके पर कपिल मिश्रा ने कहा कि रेयान इंटरनेशनल स्कूल में हुए मर्डर के अलावा स्कूल में बच्चों के साथ हो रहे शारीरिक शोषण के लिए कहीं न कहीं शराब ज़िम्मेदार है। ऐसे में स्कूल के पास ठेका होना नहींं चाहिए। 100 मीटर के दायरे में ठेका गैर-कानूनी भी है, इसके बावजूद दिल्ली के दर्जनों स्कूलों के पास अभी भी ठेके चल रहे हैं और दिल्ली सरकार मौन है। उन्होंने कहा कि आप पार्टी के मनीष सिसोदिया ने कहा था कि 100 मीटर के अंदर स्कूल के पास के शराब ठेके बंद करेंगे, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाई नहीं हुई। साथ ही उन्होंने कहा कि इस अभियान को पूरे प्रदेश में चलाएंगे ।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments