Monday, November 25, 2024
spot_img
Homeअन्यगुरुग्राम में नेचुरल ग्रीन प्लांट का उद्घाटन

गुरुग्राम में नेचुरल ग्रीन प्लांट का उद्घाटन

[bs-embed url=”https://youtu.be/6X6N448CQgA”]https://youtu.be/6X6N448CQgA[/bs-embed]

हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल पास गुरूग्राम के हुड्डा सिटी सेंटर पर नेचुरल ग्रीन प्लांट का उद्घाटन किया और उन्होंने प्रदेशिवासियों से अपील की कि इस बार का  दशहरा और दिवाली का त्योहार पोल्युशन फ्री और ग्रीनरी के साथ मनाएं। गौरतलब है कि जिस तेजी के साथ साइबर सिटी गुरुग्राम विकास की बुलंदियों को छू रही है उसी तेजी के साथ यहां गंदगी भी बढ़ी है।  अब यह गंदगी इतनी बढ़ चुकी है कि दुनिया के नक्शे पर गंदे शहरों की लिस्ट में गुरूग्राम भी दिखने लगा है। वहं  गुरुग्राम से गंदगी को खत्म करने के लिए और गुरुग्राम पोल्शयून फ्री बनाने के लिए प्रदेश के उद्योग मंत्री विपुल गोयल गुरुग्राम में नेचुरल एंड ग्रीन प्लांट हुडा सिटी सेंटर का उद्घाटन किया। साथ ही इस प्रोग्राम में भारी संख्या में स्कूली बच्चों के साथ साथ एनजीओ के लोगों ने पौधा-रोपण के साथ सफाई अभियान भी चलाया। उद्योग मंत्री ने कहा कि गुरुग्राम को हमें साफ सुथरा और गंदगी रहित शहर बनाना है ताकि गुरुग्राम का विकास इसी तरह से आगे बढ़ता रहे। उन्होंने कहा कि हरियाणा वासियों से अपील करते हैं कि इस बार का दशहरा और दिवाली का त्यौहार पटाखे फ्री मनाये। हालांकि जिस तेजी से साइबर सिटी गुरुग्राम में गंदगी बढ़ रहा है उससे एक बात तो साफ़ है कि आने वाले दिनों में गुरूग्राम की मुश्किल और बढ़ सकती है ऐसे में जरूरत है गुरुग्राम में ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाए ताकि गुरुग्राम के भविष्य को बचा जा सके।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments