[bs-embed url=”https://youtu.be/6jxvu8tiEwI”]https://youtu.be/6jxvu8tiEwI[/bs-embed]
फरीदाबाद – मनोज सूर्यवंशी
फरीदाबाद के तीन नंबर इलाके में ईएसआई अस्पताल में कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहे एम्बुलेंस ड्राइवर की सड़क दुर्घटना में मौत होने की खबर सामने आई है। मृतक के परिजनों का आरोप है कि मृतक भगत सिंह की जान अस्पताल की लापरवाही के चलते गई है जिसकी वजह से मृतक के परिजनों ने शव के साथ फरीदाबाद के सबसे व्यस्तम बीके चौक को जाम कर न्याय की मांग की हैं। उनका आरोप है कि ईएसआई और पार्क अस्पताल की मिली भगत के चलते उसकी मौत हुई है। वही पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की जिसके चलते उनकी शव के साथ रोड जाम कर न्याय की मांग कर रहे है। वही इस मामले में पुलिस की माने तो जब वो घायल तक पहुंचे तो वो डॉक्टरों के मुताबिक़ बयान देने के लिए अनफिट था जिस वजह से वो आरोपियों को नहीं पकड़ पाए थे ,लेकिन जब इसकी ज्यादा तबियत बिगड़ी तो वह फिर उसका बयान लेने गए थे लेकिन डाकटरो ने फिर उसे अनफिट फॉर स्टेटमेंट बताया जिससे उसके बयान नहीं हो पाए थे लेकिन उसके भाई के बयान पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही थी लेकिन उसकी मौत हो गई।