मकर संक्रांति के दिन एक तरफ जहाँ दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन लोगों को कम्बल, बर्तन और चैक बाट रहे थे, तो दूसरी तरफ वो आम आदमी पार्टी पर निशाना साधना भी नही भूले। अजय माकन ने कहा कि आम आदमी पार्टी अपने विधायको को गाडी के लिए बारह बारह लाख रूपये देने का कानून लाने जा रही है … अब आम आदमी पार्टी के विधायक 12 लाख में दो दो गाडिया लेंगे ताकि इवन और ओड… दोनों दिनों में इनके विधायक गाडी लेकर निकल सकें।
कांग्रेस का मकर संक्रांति पर निगम चुनावों पर निशाना
RELATED ARTICLES