Friday, November 22, 2024
spot_img
Homeअन्यदिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ हरिद्वार में भी डेंगू का डंक

दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ हरिद्वार में भी डेंगू का डंक

[bs-embed url=”https://youtu.be/UNq8MoJ1plQ”]https://youtu.be/UNq8MoJ1plQ[/bs-embed]

हरिद्वार-अलोक शर्मा
जहां दिल्ली एनसीआर में डेंगू के डंक ने लोगों को परेशान किया तो वहीं अब देवभूमी हरिद्वार में भी डेंगू ने पैर पसार लिए हैं। हरिद्वार में बुखार से अभी तक 250 संदिग्ध मरीज़ प्रकाश में आएं हैं जिनमे से 133 लोगों की जांच कराई गई, जिसमे जिले के 16 मरीजों में डेंगू की पुष्टि होने से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है लेकिन हैरानी की बात ये है कि डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ने के बावजूद यहां पर डेंगू के उपचार की कोई ख़ास व्यवस्था नहीं है। वहीं चिकनगुनिया ओर स्वाइनफ्लू ने भी फिलहाल कोई कसर नही छोड़ी है बदले मौसम के बाद डेंगू के डंक ने धर्म नगरी में हलचल बढ़ा दी है।लगातार बढ़ रहे जनपद में डेंगू के मरीजो की संख्या में बड़ी तेजी से इजाफा देखने को मिला है लेकिन जिले का स्वास्थ्य विभाग अभी भी लोगो को जागरूक किए जाने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ रहा है। लगातार बढ़ रहे डेंगू के मरीजो ने जहां स्वास्थ्य विभाग में बेचैनी बढ़ा दी है तो वही सरकारी काम चलाऊ व्यवस्था के सहारे ही डेंगू की नैया पार लगाने में लगा है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा की लगातार बढ़ रहे डेंगू चिकनगुनिया और स्वाइनफ्लू की रोकथाम का क्या कोई रास्ता विभाग निकाल पाता है या नही।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments