[bs-embed url=”https://youtu.be/a8Cxxjyl158″]https://youtu.be/a8Cxxjyl158[/bs-embed]
दिल्ली-राकेश चावला
उत्तर पूर्वी दिल्ली के जीटीबी एनक्लेव में आरडब्ल्यूए की तरफ से एक जनमत संग्रह का आयोजन किया गया इस जनमत संग्रह आयोजन का मुख्य उद्देश्य स्थानीय निवासियों को DDA मार्केट में बने शराब के ठेके से निजात दिलाना था इस दौरान स्थानीय विधायक राजेंद्र पाल गौतम जोकि दिल्ली सरकार में बाल विकास कल्याण मंत्री भी है मौके पर पहुंचे और पूर्ण बहुमत के साथ स्थानीय लोगों ने वोटिंग कर इस शराब के ठेके को बंद करने के लिए कहा इसी दौरान मौजूदा विधायक ने लोगों को आश्वासन दिया कि उनकी वोटिंग के आधार पर जल्द ही इस शराब के ठेके को बंद करने की प्रक्रिया शुरु कर दी जाएगी। वहीं आरडब्ल्यूए अध्यक्ष विनोद मोंगा ने कहां की दिल्ली सरकार की तरफ से एक पॉलिसी बनाई गई जिसके बाद उन्होंने लगातार दिल्ली सरकार को चिट्ठियां लिखी और इस ठेके को बंद करने की मांग की। वहीं जनमत संग्रह में पहुंचे विधायक और मंत्री ने बताया कि अगर वहां की आरडब्ल्यूए और जनता पूर्ण बहुमत के साथ शराब के ठेके को बंद कर दिया जाए तो दिल्ली सरकार 1 से 2 महीने के अंदर पूरी प्रक्रिया पूरी करने के बाद ठेके को बंद कर देगी। दिल्ली सरकार मे मंत्री और मौजूदा विधायक के इस कदम से आरडब्ल्यूए लोगों और स्थानीय लोगों को शराबियों से होने वाली दिक्कतों से छुटकारा मिलेगा जिससे सभी लोग खुश नजर आ रहे हैं।