Friday, January 3, 2025
spot_img
Homeअन्यरोहिणी- नोटबंदी के विषय में विचार गोष्ठी का आयोजन ,दूर की गई...

रोहिणी- नोटबंदी के विषय में विचार गोष्ठी का आयोजन ,दूर की गई लोगों की शंकाए

विपक्ष दलों के दुष्प्रचार से डरी दिल्ली बीजेपी नोटबंदी पर जनता को जागरूक करने निकली है। कहीं जनजागरण रैली कर रही है तो कहीं विचार गोष्ठी कर लोगों की शंकाओं और सवालों को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। रोहिणी के महाराजा अग्रसेन भवन में उत्तर पश्चिम जिला बीजेपी ने भी विचार गोष्ठी का आयोजन किया। इस विचार गोष्ठी में स्थानीय बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में मौजूद थे। इस विचार गोष्ठी में बीजेपी के राष्ट्रिय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण लोगों के सवाल और शंकाओं का जवाब देने खुद मौजूद थे। बीजेपी नोटबंदी को प्रधानमंत्री द्वारा लिया गया ऐतिहासिक और साहसिक कदम बता रही है और इसके फायदे गिना रही है। बीजेपी जिला अध्यक्ष नीलदमन खत्री ने कहा कि यह फैसला भ्र्ष्टाचार और काले धन पर चोट है और देश की अर्थव्यवस्था में मील का पत्थर है। नीलदमन ने नोटबंदी का विरोध करने वालों को काला धन वाला बताया। गौरतलब है की नोटबंदी के एक साल पूरा होने पर कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल इसे काला दिवस के रूप में मना रहे है तो बीजेपी विपक्ष के आरोपों जवाब ऐसे ही आयोजनों से कर जनता का भरोसा हासिल करने की कोशिश कर रही है। पक्ष और विपक्ष पूरा जोर लगा रहे है। ऐसे में देखना दिलचश्प होगा कि नोटबंदी पर जनता को कौन अपने पक्ष कर पाता है,बीजेपी या उसके विरोधी दल।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments