Tuesday, November 26, 2024
spot_img
Homeअन्यशिक्षाजामिया मिल्लिया इस्लामिया का कोरियाई फेस्टिवल

जामिया मिल्लिया इस्लामिया का कोरियाई फेस्टिवल



दिल्ली- जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्विद्यालय  में 2 दिन का कोरियाई फेस्टिवल चल रहा है जिसमे छात्र अपना हुनर दिखा रहे हैं, न सिर्फ ताइक्वांडो बल्कि कोरिया का खाना, TENZ7590 , फ़ोटो एक्सिबिशन, कोरियाई भाषा कांटेस्ट भी इस फेस्टिवल का हिस्सा हैं। इस फेस्टिवल का मक़सद कोरिया की संस्कृति को करीब से देखना और समझना है। भारत-कोरिया के रिश्ते को और मजबूत बनाने के लिए ऐसे आयोजन किये जा रहे हैं। जामिया में इसी साल से कोरियाई भाषा का प्रोग्राम शुरू हुआ है। इस आयोजन से पहले एक सेमिनार आयोजित किया गया था ताकि कोरियाई भाषा और संस्कृति के बारे में समझ जा सके। अब इस फेस्टिवल के ज़रिए ये कोशिश है कि कोरियाई संस्कृति को छात्र और अध्यापक और करीब से जानें। जामिया में कोरिया भाषा पढ़ाने वाले प्रोफ़ेसर मानते हैं कि जामिया कोरिया की संस्कृति को समझने का एक बड़ा सेन्टर बन कर उभरेगा क्योंकि छात्रों में यहां कोरिया भाषा और संस्कृति को जानने की बहुत ललक है। ये आयोजन जामिया, अकादमी ऑफ कोरियाई स्टडीज, कोरियाई दूतावास और कोरियन फाउंडेशन ने मिल कर किया। जामिया के कुलपति प्रोफेसर तलत अहमद ने फेस्टिवल का उद्घाटन किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments