Friday, November 22, 2024
spot_img
Homeमनोरंजनमहाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल में आयोजित हुआ Esprit 2017

महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल में आयोजित हुआ Esprit 2017

अशोक विहार – दिल्ली के अशोक विहार स्थित महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल में Esprit 2017 नाम से सालाना खेल दिवस और पुरस्कार समारोह का आयोजन हुआ जिसमें कई गणमाण्य लोगों ने शिरकत की… जिसमे विधानसभा स्पीकर राम निवास गोयल, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एडवोकेट आई.डी गर्ग के साथ आस-पास के कई निगम पार्षद और सम्मानित लोगों ने अपनी मौजुदगी दर्ज कराई.. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जुवलन और हवा में गुब्बारे छोड़कर की गई… कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने राष्ट्रिय गान गाया.. समारोह में छोटे-छोटे बच्चों ने अपनी कला का ऐसा प्रदर्शन किया कि सभी लोग मत्रमुग्ध होकर उन्हे टकटकी लगाए देखते रहे… इस कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र स्कूल का मिल्ट्री बैंड रहा जिसने सभी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया… वहीं बच्चों ने ताइक्वांडों जैसे खेलों को भी सभागार में उपस्थित लोगों के सामने प्रस्तुत किया… बच्चों की प्रस्तुती से ये अनुमान लगाना मुश्किल नहीं था कि बच्चों ने इस कार्यक्रम के लिए कितना परिश्रम किया होगा… कार्यक्रम में चीफ गेस्ट के तौर पर पहुंचे विधान सभा स्पीकर रामनिवास गोयल ने कहा की बिना किसी सहयोग के इन बच्चों का ये प्रदर्शन सराहनीय है… साथ ही क्षेत्र के विधायक राजेश गुप्ता ने भी स्कूल और बच्चों की तारीफ की..

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments