राजनीति – गुजरात और हिमाचल प्रदेश के ताजा रुझानों में बीजेपी सरकार बनाती हुई नजर आ रही है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद पहुंचते ही मीडिया को विक्ट्री साइन दिखाया. यहां वे शीतकालीन सत्र में शामिल होने पहुंचे थे. बता दें कि बीजेपी की यह लगातार राज्यों में चौथी जीत होगी. इसके पहले बीजेपी उत्तर प्रदेश, गोवा, मणिपुर में सरकार बना चुकी है. यही नहीं, हाल ही में हुए उत्तर प्रदेश निकाय चुनावों में भी बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया था. गुजरात को हाथ से फिसलते देख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में जमकर प्रचार किया था. आकड़ों के मुताबिक, उन्होंने गुजरात में 30 से ज्यादा रैलियां की थीं. वहीं, कांग्रेस की बात की जाए तो राहुल गांधी भी यहां दिन-रात प्रचार में जुटे रहे. मालूम हो कि इस जीत के बाद बीजेपी की 19 राज्यों में सरकार हो जायेगी. वहीं, कांग्रेस की बात की जाए तो उनकी सरकार केवल चार राज्य कर्नाटक, पंजाब, मिजोरम और मेघायल में होगी.
नतीजों के बाद संसद पहुंचते ही पीएम मोदी ने दिखाए विक्ट्री साइन
RELATED ARTICLES